Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTraining for Newly Appointed BTM and ATM Personnel in Sahibganj
बीटीएम व एटीएम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी
साहिबगंज में नवनियुक्त बीटीएम और एटीएम कर्मियों का तीन दिवसीय प्रेरणा प्रशिक्षण जारी है। इस प्रशिक्षण में विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। जिले...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 25 April 2025 03:24 PM

साहिबगंज। नवनियुक्त बीटीएम व एटीएम कर्मियों का तीन दिवसीय प्रेरणा प्रशिक्षण शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। संयुक्त कृषि भवन में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान बीटीएम व एटीएम को दूसरे दिन विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले और किस कोटि के किसान इससे लाभान्वित होंगे इसकी भी जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा। जिले के कुल 15 नवनियुक्त बीटीएम व एटीएम भाग ले रहे हैं। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का व आत्मा के परियोजना निदेशक आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।