ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
चानपटिया में नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड पर जवाहिर कुमार (29) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की है और शव का पोस्टमार्टम बेतिया में किया गया। मृतक के परिवार में पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं,...
चनपटिया, नगर संवाददाता। नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड के चनपटिया अहिरटोली रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर जवाहिर कुमार (29) की मौत हो गयी। घटना गुरुवार देर रात की है। हालांकि परिजनों को शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे घटना की जानकारी मिली। रेल थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि मृतक जवाहिर चनपटिया के पुरैना अहिर टोली गांव के राजेंद्र यादव के पुत्र थे। जीएमसीएच बेतिया में उसके शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। सूचना मिलने से पूर्व 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरी थी, घटना कैसे एवं किस ट्रेन से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी करीब दो सौ मीटर है। मृतक के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि उनका पुत्र जवाहिर गुरुवार की देर शाम पंचायत के मुखिया के कलाम मियां के घर उनकी पोती की शादी में शामिल होने गया था। वहां से लौट कर रात करीब 9 बजे वह घर भी आया। घर पर थोड़ा देर रुककर पुन: वह कहीं चला गया। जिसके बाद वह नहीं लौटा। सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने शव को रेल पटरी पर देख इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। चनपटिया थाना एवं जीआरपी की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों को अंदेशा है कि घूमने के दौरान पटरी पार करने में युवक ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। शव को देख मृतक की पत्नी सबली देवी, पिता राजेंद्र यादव एवं छोटे-छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य और परिवार को लेकर चलता था। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा पुत्र पिंटू कुमार (4), पुत्री अन्नु कुमारी (2) व एक आठ माह की दूधमुही बच्ची को छोड़ गया है। अब उसके परिवार के सामने गुजर-बसर की समस्या खड़ी हो गई है। यही चिंता पत्नी सबली को भीतर तक खाए जा रही है कि वह तीन छोटे-छोटे बच्चों को किस तरह पालेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।