स्टार्टअप जागरूकता और आइडियाथोन का किया गया आयोजन
हुलासगंज, निज संवाददाता कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप इंचार्ज ने बताया कि युवा उद्यमियों को पोषण अनुदान के अतिरिक्त इनक्यूबेशन केंद्र और बिहार बी हब की सुविधा भी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।

हुलासगंज, निज संवाददाता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में संस्था के स्टार्टअप सेल के द्वारा स्टार्टअप जागरूकता और ऑडियोथोन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर द्वारिका दास नीमा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार स्टार्टअप नीति के अंतर्गत उद्यमशील युवा बीज वित्त पोषण के साथ- साथ मिलन अनुदान द्वारा समर्थन प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप इंचार्ज ने बताया कि युवा उद्यमियों को पोषण अनुदान के अतिरिक्त इनक्यूबेशन केंद्र और बिहार बी हब की सुविधा भी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रतिभागियों ने स्टार्टअप आइडिया भी प्रस्तुत किया राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जहानाबाद के स्टार्टअप सेल के मार्गदर्शन में जिला के चार युवा उद्यमियों को अब तक बिहार सरकार द्वारा बीज वित्त पोषण प्राप्त हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।