Impact of Jammu-Kashmir Terror Attack on Local Markets Dry Fruits Prices Rise बाजार में कश्मीरी सेब नहीं, ड्राई फ्रूट की कीमतें बढ़ीं, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsImpact of Jammu-Kashmir Terror Attack on Local Markets Dry Fruits Prices Rise

बाजार में कश्मीरी सेब नहीं, ड्राई फ्रूट की कीमतें बढ़ीं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का असर स्थानीय बाजारों में दिखने लगा है। ड्राई फ्रूट की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि कश्मीरी सेब पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। सेब...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
बाजार में कश्मीरी सेब नहीं, ड्राई फ्रूट की कीमतें बढ़ीं

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का असर अब स्थानीय बाजारों में भी दिखने लगा है। हालांकि कश्मीरी सेब पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है, लेकिन ड्राई फ्रूट पर इसका हल्का प्रभाव पड़ा है। मुख्य बाजार के ड्राई फ्रूट दुकानदार रोनित रंजन ने बताया कि अंजीर, अखरोट और छुहाड़ा जैसे सूखे मेवे जो पाकिस्तान या अरब देशों के रास्ते भारत पहुंचते हैं, उनकी आपूर्ति में थोड़ी कमी हुई है। इसी कारण 5 से 10 प्रतिशत तक कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। उन्होंने बताया कि छुहाड़ा फिलहाल 200 से 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, सेब व्यापारी मो. सोहराब और अकिल ने बताया कि वर्तमान में बाजार में जो सेब उपलब्ध है वे तुर्की और चीन जैसे विदेशी स्रोतों से आ रहे हैं। कश्मीरी सेब की आवक जुलाई माह से शुरू होती है इसलिए इस समय इसकी आपूर्ति या कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वर्तमान में सेब के दाम स्थिर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।