Health Awareness Campaign Homeopathic Clinic Conducts Disease Control Program in Farrukhabad School छात्रों को संचारी रोगों के बारे मे दी गई जानकारी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHealth Awareness Campaign Homeopathic Clinic Conducts Disease Control Program in Farrukhabad School

छात्रों को संचारी रोगों के बारे मे दी गई जानकारी

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के कढ़हर प्राथमिक विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. सुरेंद्र सिंह ने 70 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिनमें से 13 को होम्योपैथिक उपचार दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 26 April 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों को संचारी रोगों के बारे मे दी गई जानकारी

फर्रुखाबाद। राजेपुर ब्लॉक की ग्रामसभा कढ़हर के प्राथमिक विद्यालय में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं मिड डे मील बनांने वाली सभी महिला कर्मियों की उपस्थिति में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा सुरेंद्र सिंह ने सभी उपस्थित 70 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोग ग्रस्त पाये गए। कुल 13 छात्रों को मौक पर ही होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया और छात्रों को गर्मी के मौसम में एक दूसरे से फैलने वाली विभिन्न संक्रामक रोगों के लक्षणों,बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत चर्चा कर ,सभी को अपनी व्यक्तिगत एवं आस पास की विशेष साफ सफाई रखने की सलाह दी। बताया कि हमें गर्मी के मौसम में कभी भी बाजार में खुले में बिकने वाले विभिन्न खाद्य एवं शीतल पेय पदार्थों ,एवं तेल में तली हुई वस्तुओं,जैसे मोमोज, चाउमीन, बर्गर, फिंगर,बेसन मिर्च, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए,क्योंकि इनमें विभिन्न मानक विहीन तेलों एवं रंगों का अंधाधुंध प्रयोग होता है जो कि हमारे लिवर एवं स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद हानिकारक होता है। डॉक्टर सिंह ने सभी छात्रों को बताया कि हमें सदैव अपने सिर्फ घर एवं विद्यालय में बना हुआ ताजा एवं पौष्टिक भोजन का ही इस्तेमाल करना चाहिए। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सभी छात्रों को भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक एवं लू से बचने के विभिन्न उपायों के बारे में सरल एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।