AI Revolutionizing Workplace Culture Microsoft Report Reveals Employee Challenges दफ्तरों में कर्मचारी काम से ज्यादा मीटिंग-मेल कर रहे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAI Revolutionizing Workplace Culture Microsoft Report Reveals Employee Challenges

दफ्तरों में कर्मचारी काम से ज्यादा मीटिंग-मेल कर रहे

नई दिल्ली में माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दफ्तरों में काम के बजाय मीटिंग, ईमेल और चैट में अधिक समय बर्बाद हो रहा है। 80% कर्मचारी थकावट और समय की कमी से परेशान हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
दफ्तरों में कर्मचारी काम से ज्यादा मीटिंग-मेल कर रहे

नई दिल्ली, एजेंसी। दफ्तरों में अब काम से ज्यादा मीटिंग, ईमेल और चैट का दौर चल रहा है। कर्मचारी अपने असली काम से ज्यादा दिनभर इनमें उलझे रहते हैं। माइक्रोसॉफ्ट की वर्क ट्रेंड इंडेक्स एनुअल रिपोर्ट 2025 में ये तथ्य सामने आए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, आज के वर्क कल्चर में व्यवधान बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इस कारण दफ्तरों में काम करना ही चुनौती के रूप में उभर रहा है। एक औसत कर्मचारी औसतन हर दो मिनट में एक व्यवधान का सामना करता है। यह रिपोर्ट 31 देशों के 31 हजार लोगों पर आधारित है।

मानसिक-शारीरिक रूप से थक रहे कर्मचारी

275 बार मीटिंग, ईमेल या चैट से परेशान होते हैं दिनभर

80% कर्मचारी थकावट और समय की कमी से जूझ रहे

53% मैनेजर मानते हैं कि कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ेगी

--------

एआई करेगा समय की बचत, बदल जाएगा वर्किंग कल्चर

रिपोर्ट के अनुसार, कार्यस्थलों में एआई की वजह से काम को लेकर बड़ा बदलाव आने वाला है। हर कर्मचारी के पास एक एआई सहायक होगा और वह डिजिटल एजेंट को निर्देश देने और प्रबंधित करने का काम करेगा। रिपोर्ट कहती है कि कंपनियां ‘फ्रंटियर फर्म्स में बदलेंगी, जो एआई एजेंट के साथ तेजी से काम करेंगी। एआई के साथ काम करने का सफर तीन चरणों में बंटा है: पहले एआई असिस्टेंट, फिर एआई टीम के सदस्य और अंत में पूरी प्रक्रिया में एआई का संचालन।

कर्मचारियों का सहारा बन रहे एआई टूल

42% कर्मचारियों ने एआई को चुना क्योंकि वह हर समय उपलब्ध है

30% ने एआई की काम करने की रफ्तार और गुणवत्ता को तरजीह दी

28% ने एआई की असीमित विचारों की क्षमता को अहम बताया

46% एआई को विचार साझा करने का साथी मानते हैं

52% लोग इसे आदेश आधारित टूल की तरह देखते हैं

67% मैनेजर को एआई एजेंट के साथ काम करने का अच्छा ज्ञान है

40% कर्मचारी खुद को इसके लिए तैयार मानते हैं

51% मैनेजर का मानना है कि अगले पांच वर्षों में उनकी टीमें एआई एजेंट को ट्रेनिंग देंगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।