Youth Assaulted with Sticks for Protesting Abuses in Loni गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYouth Assaulted with Sticks for Protesting Abuses in Loni

गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट

लोनी में होटल डीके रेजिडेंसी के सामने कुछ युवकों ने गाली गलौज का विरोध करने पर एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच चल रही है और आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट

लोनी। थाना लोनी क्षेत्र स्थित दिल्ली सहारनपुर रोड पर होटल डीके रेजिडेंसी के सामने शुक्रवार दोपहर कुछ युवकों ने गाली गलौज का विरोध करने पर एक युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। खुशहाल पार्क कालोनी निवासी समीर काम के चलते घर से राशिद अली गेट जा रहा था। जब वह होटल के सामने पहुंचे तो देखा कि कालोनी निवासी मुकीम ने अपने साथियों के साथ वहां खड़ा था। उनके हाथों में लाठी डंडे थे। आरोप है कि युवकों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। जिससे उन्हें सिर व शरीर पर चोट आई। उन्होंने मामले की जानकारी अपने भाई को दी। बाद में उन्होंने उपचार के बाद भाई के साथ जाकर पुलिस में शिकायत दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना लोनी में आरोपी व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।