Violent Attack on Doctor s Son After Car Incident Sparks Community Outrage डॉक्टर व उसके बेटे पर जानलेवा हमला प्रकरण में चार नामजद सहित नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, दो हिरासत में , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsViolent Attack on Doctor s Son After Car Incident Sparks Community Outrage

डॉक्टर व उसके बेटे पर जानलेवा हमला प्रकरण में चार नामजद सहित नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, दो हिरासत में

Muzaffar-nagar News - डॉक्टर व उसके बेटे पर जानलेवा हमला प्रकरण में चार नामजद सहित नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, दो हिरासत में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 26 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर व उसके बेटे पर जानलेवा हमला प्रकरण में चार नामजद सहित नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, दो हिरासत में

शुक्रवार की देर रात को पुलिस चौकी के बराबर में कार की साइड लगने के बाद युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। डॉक्टर की गाड़ी तो तोड़ी ही, साथ ही उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल हुआ। इस मामले में एक समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंच कर जमकर हंगामा काटा था। इस मामले में रतनपुरी पुलिस ने चार नामजद व पांच अज्ञात सहित नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में भी लिया है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव निवासी महेन्द्र का ढाकन चौक पुलिस चौकी के बराबर में क्लीनिक है। शुक्रवार की देर रात को डाक्टर का बेटा अक्षय क्लीनिक को बंद कर अपने पिता के साथ घर जाने के लिए निकला तो एक गाडी को साइड लग गई।साइड लगने के बाद मौके पर मौजूद शरारती तत्वों ने अक्षय को गाडी से बाहर निकाल कर उस पर जानलेवा हमला तो किया ही साथ ही डाक्टर की गाडी के शीशे भी तोड दिए। मामला दो समुदाय से जुडा होने से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने लाठी फटकार का भीड को तितर बितर किया। मारपीट का पूरा मामला सी सीटीवी कैमरे में कैद हो गया। डाक्टर की ओर से हमलावरों के विरूद्व तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने रिहान पुत्र रिजवान,शहबाज पुत्र सीना,शाहिद फकीरा, सुहेब निवासी ढाकन चौक पर केस दर्ज किया जबकि पांच हमलावर अज्ञात में शामिल है। केस दर्ज के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है। पकडे गए हमलावरों का पुलिस ने चालान कर दिया जबकि फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।