Snake Bite Incident in Nawabganj Anuj Kumar Hospitalized After Attack युवक को सांप ने काटा, भर्ती, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsSnake Bite Incident in Nawabganj Anuj Kumar Hospitalized After Attack

युवक को सांप ने काटा, भर्ती

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज । नगर के मोहल्ला रायपुर निवासी अनुज कुमार का घर से लगभग 300

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 27 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
युवक को सांप ने काटा, भर्ती

नवाबगंज । नगर के मोहल्ला रायपुर निवासी अनुज कुमार का घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर खेत है। खेत में ही अनुज कुमार की समर सेविल लगी है। वह शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे समर पर बैठा था। उसी समय खेत से निकले जहरीले सांप ने पैर के अंगूठे में काट लिया। सांप के काटने से उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसको देखा और घर पर फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसको बाइक पर बिठाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि अनुज कुमार की पत्नी सुहानी 12 अप्रैल की सुबह लगभग 11 बजे घर के कमरे में रखे बक्शे से कुछ कपड़े निकल रही थी। उसी बक्से के नीचे से निकले एक सांप ने सुहानी के पैर में काट लिया। सांप के काटने से सुहानी की चीख निकल गई। चीख सुनके परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो सुहानी जमीन पर बेसुध पड़ी थी। सुहानी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डाक्टरों ने सुहानी को सैफई के लिए रेफर कर दिया था। सुहानी को सैफई ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।