Uttar Pradesh Topper Yash Pratap Achieves 97 83 in High School Exams यश प्रताप को यूपी टॉपर बनाने के लिए मां पिता भी रातों को जागे, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsUttar Pradesh Topper Yash Pratap Achieves 97 83 in High School Exams

यश प्रताप को यूपी टॉपर बनाने के लिए मां पिता भी रातों को जागे

Orai News - यूपी बोर्ड के हाई स्कूल रिजल्ट में यश प्रताप ने 600 में से 587 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। यश के माता-पिता रात 2 बजे तक उसके साथ पढ़ाई करते थे। यश ने मोबाइल की लत छोड़कर मेहनत की और गणित में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 27 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
यश प्रताप को यूपी टॉपर बनाने के लिए मां पिता भी रातों को जागे

ऊमरी, संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल रिजल्ट में प्रदेश टॉप करने वाले यश प्रताप ने तो दिन रात मेहनत की ही और उसके साथ में पिता विनय कुमार व मां सुमन देवी भी रोजाना रात में 2 बजे तक जागते थे कि जब तक यश अपनी पढ़ाई करता था तब तक मां-बाप भी जाकर अपने इस होनहार लाडले का हौसला बढ़ाते थे। हाई स्कूल के यूपी टॉपर यश प्रताप के लिए 25 अप्रैल बहुत अच्छा दिन रहा। उसने हाईस्कूल में 600 में से 587 यानी 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जालौन जिले के ऊमरी ग्राम रसकेंद्री इंटर कॉलेज का छात्र यश अपनी सफलता पर बेहद खुश है। वो सभी से बधाई लेते लेते भावुक हो जाता है। यश प्रताप ने कहा कि मेरे पिता प्रधानाचार्य है वह उसको बहुत मोटिवेट करते है वही यश के भाई अभय प्रताप सिंह उन्ही पढ़ाई में हमेशा सहायता करते है। यश के माता पिता से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जब यश पढ़ता था तो वो रात में यश के साथ जागते थे यश रात में 2 बजे तक अध्ययन करता तो वही उनके पिता विनय कुमार सिंह और उनकी माता सुमन देवी अपने बेटे के साथ जागा करती थी।

दो साल पहले तक यश भी था मोबाइल एडिक्ट

ऊमरी। यश की माता सुमन देवी ने बताया कि 2 से 3 साल पहले तक यश को मोबाइल की बहुत लत थी और इतनी लत थी कि बिना मोबाइल देखे खाना तक नहीं खाता था। पिछली वर्ष जब विद्यालय का ही छात्र देव प्रताप सिंह जिसने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया था तो यश को देव से बहुत मोटीवेशन मिला यश ने एक दम से मोबाइल से दूरी बनाली।यहां तक मोबाइल से घृणा हो गई थी।

यश खुद अध्ययन ज्यादा किया

ऊमरी। पिता विनय ने बताया कि यश खुद अध्ययन ज्यादा किया करता था जब उसे कोई डाउट होता था तो वो अपने अग्रज भाई अभय प्रताप से गाइड लेता था उसके अलावा यश ने हाईस्कूल में कोई कोचिंग नही ली। यश ने बताया कि पढ़ाई के बीच में थोड़ा सा गैप लेता था जिससे दिमाग एक दम एक्टिव रहता था। उसने अपनी पढ़ाई मस्ती में की। यश जो भी पढ़ता था उसको मन लगाकर पूरा करता था स्कूल के बाद घर जाकर दोहराता था । जो चीज उसको समझ नहीं आती थी वो उन प्रश्नों को एक कॉपी पर नोट कर लेता था और अगले दिन अध्यापकों से उनको पूछा करता था इससे वो प्वाइंट उसके दिमाक में बैठ जाते थे।

इनसेट

दिमाग हल्का करने के लिए अपने सहयोगी से बातचीत कर लेता था यश

ऊमरी। यश पढ़ाई के साथ साथ थोड़े बहुत गेम भी खेल लेता था लेकिन मोबाइल से बहुत दूरी थी दिमाग को हल्का करने के लिए अपने सहयोगी से बातचीत कर लेता था।

इनसेट

मेरे लिए सबसे अच्छी फीलिंग- यश

ऊमरी। यश की मां सुमन ने बताया कि यश के पिताजी बड़े ही धार्मिक प्रवृत्ति के है। पूजा पाठ बहुत करते है वही यश का पूजा पाठ में बिलकुल भी मन नहीं लगता है यश की मां ने बताया कि वो समय समय पर यश को मोटिवेट करती रहती थी कहती थी की जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करना है तो उसके लिए लगन और मेहनत की जरूरत है ये बाते यश के जहन में थी। उसने दिन रात एक कर दिया। उसकी लगन और मेहनत ने आज उसे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाया। यश ने बताया कि ये सफर उसके लिए आसान नहीं था लेकिन मेरी मेहनत ने सब आसान बना दिया जैसे ही रिजल्ट देखा तो यश को वो सब याद आ रहा था कि कैसे मैं रात रात जागकर पढ़ता था आज वो सब काम आ गया। मेरी वजह से मेरे माता पिता, परिवारजन , गुरुजन बहुत गर्व महसूस कर रहे है। ये मेरे लिए सबसे अच्छी फीलिंग है ।

इनसेट

सबसे ज्यादा फोकस गणित विषय पर रहा

ऊमरी। यश बताते है कि रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज से ही अभी तक की पढ़ाई पूरी की है गणित मुझे बहुत पसंद है। मेरा फोकस सबसे ज्यादा गणित पर है। उसमे मेरे नंबर भी अच्छे आए है। यश ने बताया कि हमेशा मैं पहले ही पूरी तैयारी कर लेता था इस बार भी मैने ऐसा ही किया। रिवीजन करने के लिए एग्जाम टाइम सबसे अच्छा होता है कई बार ऐसा होता है की सुबह हम कुछ याद करते है शाम तक उसको भूल जाते है। पहले से ही तैयारी है तो रिवाइज करने का अच्छा समय मिल जाता है । मैं अपने जूनियर्स से भी यही कहना चाहूंगा की वो भी ऐसे पढ़ाई करे। उनके लिए एग्जाम का रास्ता आसान हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।