एसडीएम ही देखेंगी विनयमित क्षेत्र का कार्य, चार दिन बाद फिर संशोधन
Sambhal News - जनपद में नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के कार्यभार ग्रहण के चौथे दिन, उनके कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। विनियमित क्षेत्र का कार्य अब एसडीएम देखेंगे, जबकि नगर मजिस्ट्रेट से यह दायित्व हटा दिया...

जनपद में पहली बार नियुक्त नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के चौथे दिन फिर उनके कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव कर दिया गया। पुरानी व्यवस्था को लागू करते हुए विनियमित क्षेत्र का कार्य एसडीएम ही देखेंगी। नगर मजिस्ट्रेट से वह दायित्व हटा दिया गया है। बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट के ज्वाइन करने के बाद डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने सदर कोतवाली, हयातनगर और नखासा थाना व हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी थी लेकिन उनके पद के अनुरूप हजरतनगर गढ़ी पूर्ण रूप से ग्रामीण क्षेत्र है और दूसरी नगर पंचायत। लोगों की प्रतिक्रिया व अधिकारियों से वार्ता के बाद डीएम डा. पैंसिया ने दूसरे दिन ही उनके कार्यक्षेत्र में संशोधन करते हुए हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र को नगर मजिस्ट्रेट के दायित्व से हटा दिया गया है। अब सुधीर कुमार सदर कोतवाली, हयातनगर और नखासा थाना क्षेत्रों की कानून-व्यवस्था संभाल रहे हैं। शनिवार को उन्होंने इसके लिए कोर्ट का कार्य भी शुरू कर दिया। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट को विनियमित क्षेत्र के नियत प्राधिकारी का भी दायित्व दिया गया था। शनिवार को डीएम के आदेश पर वह दायित्व भी उनसे हटा लिया गया है। वह दायित्व वापस एसडीएम सदर को सौंप दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि शासनादेश के तहत विनियमित क्षेत्र का कार्य अस्थायी तौर पर एसडीएम ही देखेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट को दायित्व देने के लिए शासन में डीएम की ओर से प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं 107/16 मामले की कोर्ट शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।