शिक्षा की गुणवत्तता बेहतर करें: बीएसए
Kausambi News - बीआरसी मंझनपुर में परिषदीय विद्यालयों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। प्रधानाध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्लास रूम ट्रांसक्शन की स्थिति को बेहतर...

बीआरसी मंझनपुर में शनिवार को परिषदीय विद्यालयों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हो गई। बैठक में प्रधानाध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने का निर्देश दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि निपुण भारत मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन तभी होगा जब विद्यालय में क्लास रूम ट्रांसक्शन की स्थिति अच्छी हो। बीईओ प्रमोद गुप्ता ने कहा कि यू डाइस पोर्टल में ड्राप बॉक्स में जितने भी छात्र हैं उनकी ट्रेसिंग करते हुए ड्राप बॉक्स को शून्य करें। बैठक में विनोद श्रीवास्तव, ओम दत्त त्रिपाठी, मायापति त्रिपाठी, कृष्णकांत तिवारी, अनीता देवी, शकुंतला सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।