स्वास्थ्यकर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण
Mainpuri News - मैनपुरी। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल का निरीक्षण किया।

सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ नर्स चारु, वार्ड आया किरण, दीपशिखा, स्वीपर प्रीति व अन्य स्वास्थ्यकर्मी अनुज कुमार, मुजाहिद मलिक, अनुराधा पाल अनुपस्थित मिले। वहीं अंजली वर्मा एएनएम, अंजू यादव स्टाफ नर्स व डा. कौशल कुमार के हस्ताक्षर रजिस्टर पर अंकित थे लेकिन वह सीएचसी पर मौजूद नहीं थे। तीनों कर्मचारियों के वेतन को अवरुद्ध करते हुए चिकित्साधीक्षक डा. कुमार यादव से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं सीएमओ ने फार्मासिस्ट सुशील कुमार को चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर रवींद्र सिंह गौर, डा. नीरज यादव, डा. कल्पना यादव, डा. राजेश वर्मा व सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो-24-शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र करहल का निरीक्षण निरीक्षण करते सीएमओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।