Awareness Rally for Cleanliness in Belasand Sitamarhi बेलसंड में एसडीओ के नेतृत्व में निकली स्वच्छता जागरूकता रैली, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAwareness Rally for Cleanliness in Belasand Sitamarhi

बेलसंड में एसडीओ के नेतृत्व में निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

सीतामढ़ी के नगर पंचायत बेलसंड में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में मुख्य पार्षद, एसडीओ, एसडीपीओ सहित कई लोग शामिल हुए। प्रतिभागियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 26 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
बेलसंड में एसडीओ के नेतृत्व में निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

सीतामढ़ी। नगर पंचायत बेलसंड की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल मुख्य पार्षद रणधीर कुमार, एसडीओ ललित राही, एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ भगवान झा, सीओ अशोक कुमार रैली नगर पंचायत कार्यालय से निकली। जगरूकता रैली में शामिल लोगों ने श्रम दान करते हुए प्रखंड कार्यालय चौक, अस्पताल चौक, रज्ट्रिरी चौक होते हुए कदम चौक, नदी घाट होते हुए पुण: कार्यालय परिसर में आकर सपंन्न हुआ। स्वच्छ बेलसंड-स्वस्थ्य बेलसंड, स्वच्छ बेलसंड-सुंदर बेलसंड, हमारी सेवा आपका सहयोग, ना गंदगी करेंगे ना करने देंगे, नदी स्वच्छ तो पर्यावरण स्वच्छ आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूकता संदेश दिया। साथ ही जगारूक रहने के लिए पम्पलेट वितरण किया। मुख्य पार्षद ने बताया कि स्वच्छता को लेकर नगर के सभी स्कूलों में निबंध, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिता करायी जाएगी। जागरूकता रैली में उपमुख्य पार्षद राधा देवी, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, बिनोद प्रसाद, स्वच्छता पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, नगर कर्मी परशुराम मश्रि, अशोक कुमार, शम्भू प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, जीतेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, आजीविका दीदी संगीता कुमारी, रंजू कुमारी, विभा कुमारी, रानी कुमारी, स्वेता कुमारी, वार्ड पार्षद, सफाई पर्यवेक्षक, स्वच्छता साथी, सफाई मत्रि व छात्र-छात्राएं शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।