Police Arrest Three Smugglers with 60 Liters of Illegal Liquor in Kamrail 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPolice Arrest Three Smugglers with 60 Liters of Illegal Liquor in Kamrail

60 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मरौना, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की शाम कमरैल में पानी

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 27 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
60  लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मरौना, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की शाम कमरैल में पानी टंकी के पास से 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दो बाइक भी जब्त किया। हालांकि एक तस्कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कमरैल होकर तस्कर शराब की खेप लेकर जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस कमरैल में पानी टंकी के पास पहुंची तो देखा तीन बाइक पर चार लोग सवार होकर आ रहे हैं। पुलिस को देखते ही सभी बाइक घूमाकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। हालांकि एक बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब दोनों बाइक की तलाशी ली तो 60 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़ाए तस्करों में बसखोरा वार्ड एक निवासी जीवछ कामत सहित दो नाबालिग हैं। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उन लोगों को कुछ रुपए का प्रलोभन देकर यह काम कराया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।