Issues with Biometric Attendance System at Haldwani Hospital Allowing Salary Payments Without Presence बिना हाजिरी मिल रहा वेतन, एसटीएच में बायोमेट्रिक की खामियां उजागर, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsIssues with Biometric Attendance System at Haldwani Hospital Allowing Salary Payments Without Presence

बिना हाजिरी मिल रहा वेतन, एसटीएच में बायोमेट्रिक की खामियां उजागर

हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था में खामियों के कारण कई डॉक्टरों और कर्मचारियों को बिना उपस्थिति दर्ज किए वेतन मिल रहा है। सिस्टम की तकनीकी खराबी और अन्य विभागों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 27 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
बिना हाजिरी मिल रहा वेतन, एसटीएच में बायोमेट्रिक की खामियां उजागर

हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था की खामियों के कारण कई डॉक्टरों और कर्मचारियों को बिना उपस्थिति दर्ज किए वेतन मिल रहा है। बायोमेट्रिक मशीन के ठीक से काम न करने की वजह से कर्मचारियों की उपस्थिति का सटीक रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा। यह सिस्टम न तो कार्मिक विभाग और न ही ट्रेजरी से जुड़ा है, जिसके चलते हाजिरी का कोई सत्यापन नहीं हो पा रहा। सूत्रों के अनुसार, कुछ डॉक्टर और कर्मचारी इस खामी का फायदा उठाकर कामचोरी कर रहे हैं। इस गंभीर मुद्दे पर अस्पताल प्रबंधन की नजर है, लेकिन कई बार बैठकों के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। बायोमेट्रिक सिस्टम की तकनीकी खराबी और इसके डेटा को अन्य विभागों से जोड़ने में देरी ने समस्या को और जटिल कर दिया है। वहीं अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि बायोमेट्रिक मशीन बार-बार खराब होती है, जिससे हाजिरी दर्ज करने में परेशानी होती है। वहीं, प्रबंधन का दावा है कि सिस्टम को दुरुस्त करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। 1 मई से मेडिकल कॉलेज में पूरी तरह से बायोमेट्रिक्स लागू कर दिया जाएगा और उसी के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।