सड़क हादसों में लांड्री कर्मी समेत दो की मौत
Lucknow News - लखनऊ में रविवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में एक लांड्री कर्मी और एक मजदूर की मौत हो गई। काकोरी में संजीत नामक लांड्री कर्मी की बाइक को कार ने टक्कर मारी, जबकि रहीमाबाद में मजदूर रणवीर सिंह को बाइक ने...

लखनऊ, संवाददाता। काकोरी में हलवापुर रोड के पास से रविवार दोपहर कार की टक्कर लगने से बाइक सवार लांड्री कर्मी की मौत हो गई। वहीं, रहीमाबाद में सड़क पार कर रहे मजदूर की बाइक की टक्कर लगने से मौत हुई है।
बंथरा औरावा निवासी रतिलाल कनौजिया का बेटा संजीत (30) कुवैत में लांड्री कम्पनी में काम करता था। कुछ वक्त पहले ही वह घर लौटा था। रविवार दोपहर संजीत बाइक से मलिहाबाद जगदीशपुर एक रिसेप्शन में शामिल होने के लिए निकला था। काकोरी हलवापुर रोड के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घायल की केजीएमयू ट्रामा सेंटर में मौत हुई है। उधर, रहीमाबाद निवासी मजदूर रणवीर सिंह (35) शनिवार रात भतोइया चौराहे की तरफ पैदल जा रहा था। सड़क पार करते वक्त मजदूर को बाइक सवार विशाल ने टक्कर मार दी। हादसे में गम्भीर रूप से घायल रणवीर की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार को भी घायल हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।