पहलगाम हमले के विरोध में आज अलीगढ़ बंद रहेगा
Aligarh News - पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज अलीगढ़ बंद रहेगा। शहर के सभी व्यापारिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। बाजार, होटल, स्कूल और अनाज मंडी सभी बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं...

पहलगाम हमले के विरोध में आज अलीगढ़ बंद रहेगा फोटो..
शहर के सभी व्यापारिक संगठनों ने अलीगढ़ बंद का किया समर्थन
मंडी से लेकर होटल, स्कूल, बाजार सब रहेंगे बंद
व्यापारियों ने बंद सफल बनाने को लेकर रामलीला मैदान से तांगा स्टैंड तक निकाली रैली
आज तांगा स्टैंड पर सुबह 11 बजे एकत्रित होंगे व्यापारी, दवा बाजार बंदी से रहेगा विरत
बंद की घोषणा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कसी कमर, पुलिस रहेगी अलर्ट
शहर मुफ्ती ने भी बंद का किया है समर्थन, कोल्ड स्टोरेज भी जिले में बंद रहेगी
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में सोमवार को अलीगढ़ बंद रहेगा। बंद को लेकर सभी व्यापारिक संगठन एक बैनर तले आ गए हैं। व्यापारियों के आह्वान पर होने जा रहे बंद को विभिन्न एसोसिएशन व संगठनों का भी समर्थन मिला है। बाजार के साथ निजी स्कूल, कोल्ड स्टोरेज, अनाज मंडी, होटल-रेस्टोरेंट, कोचिंग सेंटर संचालकों ने बंद का समर्थन किया है। बंद सफल बनाने को लेकर व्यापारिक संगठनों रविवार की शाम रामलीला मैदान से तांगा स्टैंड तक बाइक रैली निकाली।
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व आतंकवाद के विरोध में अलीगढ़ के व्यापारिययों व उद्यमियों ने एक जुटता दिखाई है। अलीगढ़ बंद को लेकर व्यापारियों ने रविवार को बाजार में भ्रमण किया। दुकानदारों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। रविवार को दिन भर व्यापारिक संगठनों की बैठकें चलीं। इसके बाद रामलीला मैदान पर व्यापारी एकत्रित हुए और यहां से तांगा स्टैंड बाइक रैली लेकर रवाना हुए। व्यापारियों ने कहा कि सोमवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। बाजार के अलावा निजी स्कूल, अनाज मंडी, होटल रेस्टोरेंट, सराफा समेत अन्य सेक्टर ने बंदी का समर्थन दिया है। दवा कारोबार बंदी में शामिल नहीं होगा। सम्मेलन को लेकर फफाला मार्केट रविवार को बंद था। ऐसे में सोमवार को बंदी से लगातार तीन दिन दवा बाजार बंद रहेगा। इसलिए दवा बाजार को बंदी से दूर रखा गया है। इसके अलावा आवश्यक सेवाएं बंदी से बाहर रहेंगी। बंद को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।
इन संगठनों ने बंद का किया है समर्थन
अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति, ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उद्योग व्यापार मंडल, अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल, सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर एसोसिएशन, उद्योग युवा व्यापार मंडल रेडियो मार्केट, होटेल रेस्टोरेंट एसोसिएशन, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन, स्कूल संचालक एसोिएशन समेत अन्य का समर्थन मिला है।
स्कूल बंद का मैसेज आया
निजी स्कूल व कोचिंग संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे। कोचिंग सेंटर संचालकों ने बंद का समर्थन किया है। निजी स्कूलों ने बंद को लेकर अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज भेज दिया है।
कोल्डस्टोरेज व मंडी बंद रहेगी
कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिर्राज गोदानी व महामंत्री अतुल अग्रवाल ने बंद का समर्थन किया है। कहा कि जिले के कोल्ड स्टोरेज से आलू की निकासी बंद रहेगी।
होटल रेस्टोरेंट ने बंद का आह्वान किया
अलीगढ़ होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मानव महाजन ने कहा कि अलीगढ़ पूर्ण रूप से बंद रहेगा। होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन व्यापारियों के साथ है।
आवश्यक सेवाओं पर नहीं रहेगा असर
बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं यथावत चलती रहेंगी। दवा दुकान, दूध, पानी, एंबुलेंस, चिकित्सा सेवा समेत अन्य सेवाएं बाधित नहीं रहेंगी। बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। बंद केवल स्वैच्छिक है। किसी से कोई जबरदस्ती नहीं करेगा।
शहर मुफ्ती ने बंद का समर्थन किया
शहर मुफ्ती मो. खालिद हमीद ने बंद का समर्थन दिया है। कहा कि बिना भेदभाव के बंद को सफल बनाएं। कैमिस्ट अपनी दुकान खोल सकते हैं। कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएं, जिससे किसी को परेशानी हो। जिस तरह से गरीब जूस वाले के साथ मारपीट की गई और उसको जेल भेज दिया गया। ऐसे में पुलिस को बंद के दौरान अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
यह व्यापारी रहे बाइक रैली में शामिल
राजेश सरकोड़ा, प्रदीप गंगा, भूपेंद्र वाष्र्णेय, दुर्वेश वाष्र्णेय, कमल गुप्ता, सतीश माहेश्वरी, श्रीकिशन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, सौरभ सिक्संस, हेमंत गर्ग, मनीष बूल, हरिकिशन गुप्ता, आलोक प्रताप सिंह, घनश्याम दास जैन, विष्णु वाष्र्णेय, मास्टर ओमप्रकाश, मानव महाजन, विशाल भगत, हरिकिशन वाष्र्णेय, योगेश सरकार, मुकुल मित्तल, कौशल सिंह, संगीता वाष्र्णेय, नईम, राकेश लीडर, संजीव अग्रवाल, विनय गुप्ता, जयगोपाल वीआईपी, ,मोनू अग्रवाल, राजेश गर्ग, कुलदीप सिंह टीटू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।