Defence Stocks HAL GRSE Data Patterns Mazagon rallied up to 9 Percent दहाड़ रहे डिफेंस कंपनियों के शेयर, HAL से लेकर मझगांव तक सबमें तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Stocks HAL GRSE Data Patterns Mazagon rallied up to 9 Percent

दहाड़ रहे डिफेंस कंपनियों के शेयर, HAL से लेकर मझगांव तक सबमें तूफानी तेजी

डिफेंस स्टॉक सोमवार को 9% तक उछल गए हैं। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स, भारत डायनामिक्स और डेटा पैटर्न्स के शेयरों में अच्छी तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
दहाड़ रहे डिफेंस कंपनियों के शेयर, HAL से लेकर मझगांव तक सबमें तूफानी तेजी

भारतीय डिफेंस कंपनियों हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड, डेटा पैटर्न्स और भारत डायनामिक्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। डिफेंस कंपनियों के शेयर सोमवार को BSE में 9 पर्सेंट तक उछल गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। इसके अलावा, इंडियन नेवी 26 राफेल-M फाइटर जेट्स के लिए फ्रांस के साथ 63000 करोड़ रुपये की बड़ी डील पर दस्तखत कर सकती है।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और डेटा पैटर्न्स के शेयर बने रॉकेट
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और डेटा पैटर्न्स के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर सोमवार को 9% से अधिक के उछाल के साथ 1774 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के शेयर भी 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 2287.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर भी 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1508.20 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:80% से ज्यादा घटा मुनाफा, फिर भी रॉकेट बने RBL बैंक के शेयर, इस वजह से आई तेजी

4400 रुपये के पार पहुंचे HAL के शेयर
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 5% से ज्यादा के उछाल के साथ 4438 रुपये पर पहुंच गए हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर सोमवार को 5% से अधिक की तेजी के साथ 2813.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, कोचीन शिपयार्ड के शेयर 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1517.90 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी, डिविडेंड का भी कर सकती है ऐलान, रॉकेट बने शेयर

63000 करोड़ रुपये की राफेल डील
भारत और फ्रांस सोमवार को 26 राफेल-M फाइटर जेट्स के लिए डील के कंक्लूजन की घोषणा करेंगे। इस डील की वैल्यू 63000 करोड़ रुपये के करीब है। एग्रीमेंट में 22 सिंगल सीटर राफेल-एम जेट्स और 4 ट्विन सीटर ट्रेनर्स शामिल हैं। कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत होने के बाद करीब साढ़े तीन साल में जेट्स की डिलीवरी शुरू होगी और यह करीब साढ़े छह साल में पूरी हो सकती है। डिफेंस सेक्रेटरी और फ्रेंच कंपनी डसॉल्ट एविएशन के रिप्रेजेंटेटिव डील पर दस्तखत कर सकते हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।