खिड़की काट स्कूल का कुकर, थाली उठा ले गए चोर
Mirzapur News - बदेवरा गाँव के कंपोजिट विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग एक लाख का सामान चुरा लिया। चोरों ने 20 लीटर का कूकर, 50 थाली और अन्य सामान चुराए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले भी स्कूल में...

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बदेवरा गाँव स्थित कंपोजिट विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़ कर बीती रात चोरों ने लगभग एक लाख का सामान पार कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक लालबहादुर यादव ने बताया कि कार्यालय की खिड़की काट कर अंदर घुसे चोरों ने रसोईघर का सारा सामान उड़ा लिया। चोर 20 लीटर का कूकर, 50 थाली, बाल्टी, टब कूलर की मोटर फैन उड़ा ले गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि इससे पहले भी सिलसिलेवार हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो सका। परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों का मानना है कि जब घटना की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं किया जाता, फिर खुलासा कैसे हो पाएगा। प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि विद्यालय में चोरी हुई है। मामला संज्ञान में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।