Pakistani citizens were selectively expelled from UP CM Yogi himself is monitoring यूपी से चुन-चुन कर किया पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनीटरिंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pakistani citizens were selectively expelled from UP CM Yogi himself is monitoring

यूपी से चुन-चुन कर किया पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद यूपी से चुन-चुन कर किया पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर कर दिया गया है। सीएम योगी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 24 घंटे में कार्रवाई करने वाला पहला जिला है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
यूपी से चुन-चुन कर किया पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त निर्देश के साथ-साथ पल-पल मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 24 घ्ंटे में प्रदेश के सभी जिलों से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर करने वाला देश में यूपी पहला राज्य बन गया है। वहीं अंतिम बचे एक पाकिस्तानी नागरिक को बुधवार को वापस भेज दिया जाएगा। पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसी द्वारा लगातार उसपर नजर रखी जा रही है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए कई अहम निर्णय लिया। इस दौरान केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजने के निर्देश दिए। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रदेश से बाहर करने के साथ उन्हे उनके देश रवाना किया जाए। इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिये थे कि पाकिस्तानी नागरिक वापस अपने देश ही जाएं इसके लिए उनके साथ पुलिस दल को भेजा जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अपने वतन लौट गए हैं। सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों को अलर्ट करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी कल इस जिले में करेंगे सौगातों की बारिश, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा
ये भी पढ़ें:नेपाल सीमा पर सरकार का एक्‍शन, सैकड़ों अवैध निर्माण ढहाए; मस्जिद-मदरसे भी हटे

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त निर्देश के साथ-साथ पल-पल मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 24 घ्ंटे में प्रदेश के सभी जिलों से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर करने वाला देश में यूपी पहला राज्य बन गया है। वहीं अंतिम बचे एक पाकिस्तानी नागरिक को बुधवार को वापस भेज दिया जाएगा। पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसी द्वारा लगातार उसपर नजर रखी जा रही है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए कई अहम निर्णय लिया। इस दौरान केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजने के निर्देश दिए। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रदेश से बाहर करने के साथ उन्हे उनके देश रवाना किया जाए। इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिये थे कि पाकिस्तानी नागरिक वापस अपने देश ही जाएं इसके लिए उनके साथ पुलिस दल को भेजा जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अपने वतन लौट गये हैं। सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों को अलर्ट करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

पाकिस्तान वापसी के लिए चलाया गया अभियान

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश के 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ उन्हे वापस भेजने की व्यवस्था की गई। डीजीपी ने बताया कि सीएम योगी की मंशा के अनुरुप प्रदेश में रह रहे शत प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों के वतन वापसी को पुख्ता करने के लिए विभिन्न जिलों से पाकिस्तानी नागरिकों के साथ स्थानीय पुलिस दल को भेजा गया। डीजीपी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में केवल एक पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है, जिसे 30 अप्रैल को पाक भेज दिया जाएगा।

देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

सीएम योगी के सख्त निर्देश और सीधी माॅनीटरिंग से उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां पर पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उन्हे उनके देश भेज दिया गया है। वह अपने देश ही जाएं, इसके लिए पुलिस दल को भेजा गया।