Mysterious Death of 55-Year-Old Man Found Near River in Aharoura खेत पर अकेले रह रहे किसान का शव मिलने से सनसनी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMysterious Death of 55-Year-Old Man Found Near River in Aharoura

खेत पर अकेले रह रहे किसान का शव मिलने से सनसनी

Mirzapur News - अहरौरा के वनमिलिया ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह 55 वर्षीय रोशन अली का शव नदी के किनारे मिला। मृतक खेत पर अकेला रहता था और उसके पास बाल्टी और लोटा था। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 28 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
खेत पर अकेले रह रहे किसान का शव मिलने से सनसनी

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वनमिलिया ग्राम पंचायत में नदी के किनारे सोमवार सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मृतक अपने खेत पर झोपड़ी लगा कर अकेले रहता था l अधेड़ का शव मिलने अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंच मौका मुआयना करने के बाद मामले के तहकीकात में जुट गई है l पुलिस के अनुसार शव के पास बाल्टी और लोटा पड़ा था, पास की जमीन भी गिली है l उधर ग्रामीणों का कहना है की मृतक एक आंख के पास चोट के निशान हैं l उन्होंने ने के हत्या की आशंका जताई है l 55 वर्षीय रोशन अली पुत्र हबीब मूलरूप से चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगाई का रहने वाला है l अहरौरा थाना क्षेत्र के वनइमिलिया ग्रामसभा अपने खेत पर रहता था l प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं है।पास में बाल्टी, लोटा रखा है जमीन गीली है जैसे पानी गिरा हो। खेत पर झोपड़ी लगाकर अकेले रहता था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।