Allegations of Land Misappropriation at Khairtiya Women s College Manager Appeals to CM प्रबंधक ने सीएम को भेजा पत्र, जांच व कार्रवाई की मांग, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAllegations of Land Misappropriation at Khairtiya Women s College Manager Appeals to CM

प्रबंधक ने सीएम को भेजा पत्र, जांच व कार्रवाई की मांग

Kushinagar News - फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खैरटिया स्थित एक महिला महाविद्यालय के प्रबंधक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने महाविद्यालय की जमी

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 28 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
प्रबंधक ने सीएम को भेजा पत्र, जांच व कार्रवाई की मांग

फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद।

क्षेत्र के खैरटिया स्थित एक महिला महाविद्यालय के प्रबंधक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने महाविद्यालय की जमीन पर बोयी गई गेहूं की फसल राजस्व टीम द्वारा दूसरे के पक्ष में कटवाने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

अनारकली बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक हरिकेश्वर पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि गांव के स्व. फागू पाण्डेय ने अपनी भूमि महाविद्यालय को दान में दी थी। उसके बाद जमीन विद्यालय के नाम राजस्व अभिलेखों में चढ़ गई। उनके देहांत के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने कूटरचित तरीके से वरासत कराकर जमीन अपने नाम करा लिया, जिसे बाद में मंडलायुक्त द्वारा निरस्त कर दिया गया। वर्तमान में जमीन का वाद दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है।

आरोप है कि इसके बाद भी नायब तहसीलदार फाजिलनगर द्वारा बीते शनिवार को पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में बिना प्रबंधक को कोई सूचना दिए गेहूं की फसल कटवाकर उनके प्रतिद्वंद्वी को दे दी गई।

राजस्व निरीक्षक नन्दलाल पाठक ने बताया कि जांच के बाद जिसने गेहूं की फसल बोयी थी, उसके पक्ष में कटवाई गई है। इसके बाद जो न्यायालय का आदेश होगा, उसका पालन कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।