Ziauddin dirty comment against country after Pahalgam attack another case registered in Dehradun देश के खिलाफ पहलगाम हमले के बाद जियाउद्दीन का ‘डर्टी कमेंट’, देहरादून में दर्ज हुआ एक और केस, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Ziauddin dirty comment against country after Pahalgam attack another case registered in Dehradun

देश के खिलाफ पहलगाम हमले के बाद जियाउद्दीन का ‘डर्टी कमेंट’, देहरादून में दर्ज हुआ एक और केस

निशांत की देहराखास क्षेत्र में मोबाइल फोन की दुकान है। इसी क्षेत्र में जियाउद्दीन नामक युवक फल की ठेली लगाता है। आरोप है कि जियाउद्दीन ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ टिप्पणी की।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
देश के खिलाफ पहलगाम हमले के बाद जियाउद्दीन का ‘डर्टी कमेंट’, देहरादून में दर्ज हुआ एक और केस

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ टिप्पणी के मामले में देहरादून में एक और दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की।

बाद में माफीनामे पर पुलिस ने उसे जमानत देकर छोड़ दिया। इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान ने बताया कि देहराखास की टीएचडीसी कॉलोनी निवासी निशांत जैन की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।

निशांत की देहराखास क्षेत्र में मोबाइल फोन की दुकान है। इसी क्षेत्र में जियाउद्दीन नामक युवक फल की ठेली लगाता है। आरोप है कि जियाउद्दीन ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ टिप्पणी की।

इस पर पुलिस ने हेट स्पीच की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी। इस पर आरोपी को जमानत देकर छोड़ दिया गया।

शनिवार को गिरफ्तार हुआ था साहिल

पहलगाम में आतंकी हमले और दून अस्पताल के पास मजार के ध्वस्तीकरण के बाद दीपनगर नेहरू कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय साहिल पर भी सोशल मीडिया में भड़काऊ टिप्पणी का आरोप था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले लोगों ने साहिल का मुंह काला करने के साथ ही पिटाई कर दी थी। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।