अक्षर पटेल ने किस पर फोड़ा दिल्ली कैपिटल्स की हार का ठीकरा, बताया RCB के खिलाफ कहां फिसला मैच
अक्षर पटेल का कहना है कि पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए। कप्तान ने माना कि पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, मगर उन्होंने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज कुछ समय बिताता तो वह तेजी से रन बना सकता था।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। उनका कहना है कि पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए। कप्तान ने माना कि पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, मगर उन्होंने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज कुछ समय बिताता तो वह तेजी से रन बना सकता था। बता दें, दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 169 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को आरसीबी ने 6 विकेट और 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि हम 10-15 रन कम बना पाए। पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया। हमने कुछ कैच छोड़े, हमें उन कैच को पकड़ने की जरूरत है। इरादा वही था, लेकिन विकेट दो-गति वाला था, लेकिन ओस आने के बाद यह आसान हो गया, हमें नहीं लगता कि हम कुछ अलग कर सकते थे। हम लगातार विकेट खोते रहे। अगर बल्लेबाज बीच में कुछ समय बिताता, तो वह तेजी से रन बना सकता था, हम 10-15 रन अतिरिक्त बना सकते थे।”
आरसीबी के खिलाफ इस मैच में अक्षर पटेल नंबर-4 की जगह 5 पर बैटिंग करने आए। उन्होंने केएल राहुल को प्रमोशन दिया। इसको लेकर वह बोले, “केएल इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, इसलिए मैं उसे नंबर 4 पर चाहता था। मैदान का एक हिस्सा छोटा भी था, इसलिए हमने उसे नंबर 4 पर भेजा।”
कैसा रहा DC बनाम RCB मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। दिल्ली के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। वहीं बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 तो जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 26 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे, तब विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला, बल्कि जीत की राह भी दिखाई। कोहली ने 51 तो पांड्या ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली। रही सही कसर अंत में टिम डेविड ने 5 गेंदों पर 19 रन बनाकर पूरी कर दी। क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।