top 5 batters who complete fastest 4000 ipl runs by ball faced Suryakumar Yadav Chris Gayle IPL में सबसे कम गेंदों में 4000 रन पूरा करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव सबसे तेज भारतीय
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे कम गेंदों में 4000 रन पूरा करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव सबसे तेज भारतीय

IPL में सबसे कम गेंदों में 4000 रन पूरा करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव सबसे तेज भारतीय

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने IPL में एक बड़े मील के पत्थर को पार कर लिया है। MI की तरफ से रविवार को LSG के खिलाफ 54 रन की पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की। वह सबसे कम गेंदों में 4000 IPL रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज देखिए।

Chandra Prakash PandeyMon, 28 April 2025 02:49 PM
1/5

सूर्यकुमार यादव

सबसे पहले बात सूर्यकुमार यादव की। वह आईपीएल में सबसे कम गेंद में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। ओवरऑल वह तीसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स उनसे ऊपर हैं। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 2714 गेंदों में 4000 आईपीएल रन पूरे किए हैं। मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इससे पहले आईपीएल में सबसे कम गेंद में 4000 रन का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था।

2/5

क्रिस गेल

आईपीएल में सबसे कम गेंद में 4000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 2658 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धुरंधर एबी डिविलियर्स ने भी इतने ही गेंदों में 4000 आईपीएल रन पूरे किए थे।

3/5

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने भी 2658 गेंदों में 4000 आईपीएल रन पूरे किए थे। इस तरह गेंद के लिहाज से आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने के मामले में वह क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

4/5

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर सबसे कम गेंदों में 4000 आईपीएल रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने 2809 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने वालों में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। वॉर्नर इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

5/5

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने आईपीएल में 4000 रन बनाने के लिए 2886 गेंदों का सामना किया था। सबसे कम गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रैना पांचवें नंबर पर हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे नंबर पर हैं।