indore youth beaten on watching reels of pahalgam attack पहलगाम हमले पर रील्स देखने की वजह से ट्रेन में पीटा, बाहर फेंकने की कोशिश, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़indore youth beaten on watching reels of pahalgam attack

पहलगाम हमले पर रील्स देखने की वजह से ट्रेन में पीटा, बाहर फेंकने की कोशिश

मध्य प्रदेश में एक युवक को पहलगाम हमले से जुड़े रील्स देखने की वजह से पीटने का मामला सामने आया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरMon, 28 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर रील्स देखने की वजह से ट्रेन में पीटा, बाहर फेंकने की कोशिश

मध्य प्रदेश में एक युवक को पहलगाम हमले से जुड़े रील्स देखने की वजह से पीटने का मामला सामने आया है। घटना इंदौर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन की है। पीड़ित का कहना है कि ना सिर्फ उससे मारपीट की गई, बल्कि चलती ट्रेन से बाहर भी फेंकने की कोशिश की गई। आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।

पीड़ित ने बताया कि घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है। वह ट्रेन के जनरल कोच में बैठकर शुजालपुर से इंदौर आ रहा था था। ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर से इंदौर की ओर बढ़ रही थी। वह अपने मोबाइल में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े रील्स देख रहा था। पीड़ित का दावा है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने इस पर आपत्ति जाहिर की। जब उसने उनसे पूछा कि इसमें क्या गलत है तो वह गाली-गलौज करने लगे।

पीड़ित ने कहा कि एक आरोपी ने कहा कि तुम ये रील क्यों देख रहे हो, हम जानते हैं, बंद करो। देशभक्ति ट्रेन के बाहर दिखाना। पीड़ित का कहना है कि उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। उसके मुंह और हाथ पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी भीड़ का सहारा लेकर वहां से भाग निकले।

जीआरपी थाने में शिकायत

छात्र जीआरपी थाने पहुंचा तो सब इंस्पेक्टर सियाराम ने आवेदन ले लिया और मेडिकल करवाकर कहा कि बाद में आना। पीड़ित ने कहा कि वो थाना प्रभारी रश्मि पाटीदार का डेढ़ घंटे तक इंतजार करता रहा लेकिन वो लंच करके नहीं आईं।

जीआरपी थाना प्रभारी रश्मि पाटीदार ने लाइव हिन्दुस्तान को बताया कि आवेदन देने के बाद छात्र को जीआरपी थाने बुलाया गया था लेकिन वह अभी नहीं आया है। शिकायत के मुताबिक वह पहलगाम की रील देख रहा था जिसको लेकर कुछ युवकों ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की है। छात्र के थाने आने के बाद अज्ञात व्यक्तियों को कार्रवाई की जाएगी।

डरा हुआ है पीड़ित छात्र
लाइव हिन्दुस्तान ने पीड़ित छात्र से भी फोन पर संपर्क किया। उसने बताया कि वह एक कॉलेज में फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। पूरे घटनाक्रम को दोहराते हुए पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद से वह काफी डरा हुआ है। उसने अपनी पहचान गोपनीय रखने की अपील की है।

रिपोर्ट- हेमंत नागले

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ करने वाला नोएडा से पकड़ा गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।