Deoria Councilor Ends Hunger Strike After Assurance on Drainage Construction तहसीलदार के आश्वासन पर सभासद का आमरण अनशन समाप्त, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Councilor Ends Hunger Strike After Assurance on Drainage Construction

तहसीलदार के आश्वासन पर सभासद का आमरण अनशन समाप्त

Deoria News - देवरिया में, सभासद आदित्य सिंह मोनू ने नाला निर्माण में भेदभाव के आरोप लगाते हुए आमरण अनशन शुरू किया। तहसीलदार अभजिति सिंह के आश्वासन पर उन्होंने अनशन समाप्त किया। मोनू ने कहा कि अगर एक सप्ताह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 28 April 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
तहसीलदार के आश्वासन पर सभासद का आमरण अनशन समाप्त

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। नाला निर्माण के दौरान प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाए जाने का आरोप लगा आमरण अनशन पर बैठे सभासद आदित्य सिंह मोनू ने शनिवार की शाम तहसीलदार के आस्वाशसन पर अनशन समाप्त कर दिया है। सभासद ने कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर सम्मान रूप से नाला निर्माण का कार्य नही हुआ तो वह पुनः अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। वार्ड नम्बर एक लखना उर्फ डोमडीह के सभासद आदित्य सिंह मोनू नगर में चल रहे नाला निर्माण कार्य में नगर पंचायत प्रसाशन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू कर किया। सभासद ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रसाशन गरीब कमजोर असहाय लोगों का सड़क के किनारे का अतिक्रमण तोड़ कर नाला निर्माण का कार्य कर रहा है। लेकिन प्रभावशाली लोगों के आगे का अतिक्रमण हटाने में नपा प्रसाशन फिसड्डी साबित हो रहा है। मामलें को लेकर सभासद ने शुक्रवार से स्टेट बैंक के बगल में एलआईसी कार्यालय के समीप आमरण अनशन शुरू की। शनिवार को तहसीलदार अभजिति सिंह ने मौके पर पहुच कर लेखपाल कानूनगो को सड़क का पैमाइश करने का निर्देश दिया। टीम ने सड़क के सेंटर से दोनों बगल की कड़ी से नापी की। लेकिन सभासद पैमाइश से संतुष्ट नही हुए और अनशन जारी रखा। देरशाम को नायब तहसीलदार सुशील तिवारी ने पहुच कर एक सप्ताह में मामलें में निष्पक्ष तरीके से कार्य करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने सभासद को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया। सभासद ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर नाला निर्माण में निष्पक्ष व सम्मान रूप से कार्य नही हुआ तो पुनः अनशन जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।