chardham yatra Air services for Kedarnath Badrinath start 3 may how you can book heli tickets Chardham Yatra: केदारनाथ-बदरीनाथ के लिए 3 मई से हवाई सेवाएं, हेली टिकट के लिए ऐसे होगी बुकिंग, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़chardham yatra Air services for Kedarnath Badrinath start 3 may how you can book heli tickets

Chardham Yatra: केदारनाथ-बदरीनाथ के लिए 3 मई से हवाई सेवाएं, हेली टिकट के लिए ऐसे होगी बुकिंग

यह हेली सेवा एक दिन में ही केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के दर्शन करवाएगा। हेली सेवा के जरिए यात्री पहले केदारनाथ बाद में बदरीनाथ धाम जाएंगे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रानीपोखरी, हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
Chardham Yatra: केदारनाथ-बदरीनाथ के लिए 3 मई से हवाई सेवाएं, हेली टिकट के लिए ऐसे होगी बुकिंग

Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के लिए सरकार की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 3 मई से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

रुद्राक्ष एन्क्लेव हवाई सेवा के मैनेजर सौम्य गुप्ता ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए हेली सेवा जौलीग्रांट से तीन मई से शुरू होने जा रही है। अभी तक 85 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। इस वर्ष एक व्यक्ति का किराया एक लाख पच्चीस हजार रुपये रखा गया है।

यह हेली सेवा एक दिन में ही केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के दर्शन करवाएगा। हेली सेवा के जरिए यात्री पहले केदारनाथ बाद में बदरीनाथ धाम जाएंगे। जो व्यक्ति तीन दिन में पूरे दर्शन करना चाहेगा, उसके लिए एक लाख पैंतालीस हजार रुपये किराया रखा गया है।

ये भी पढ़ें:चारधाम पर हेल्थ ‘एटीएम’ का सुरक्षा कवच, बीपी-शुगर सहित 70 से अधिक होगी जांच

जिसमें सभी सुविधाएं दी जाएंगी। पिछले वर्ष इस हेली सेवा के माध्यम से लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए थे। पिछले वर्ष यह किराया एक लाख ग्यारह हजार रुपये था। बताया कि एक बार में 20 लोगों को लेकर एमआई-17 उड़ान भरेगा।

चारधाम यात्रा के लिए हेली बुकिंग के साथ-साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है, जबकि चारधाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज 28 अप्रैल से शुरू हो गया है। हरिद्वार, ऋषिकेश आदि शहरों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

चारधाम के लिए ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड चारधाम यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। तीर्थ यात्री ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

इसके साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे। बताया कि ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है।

30 अप्रैल से खुल रहे हैं कपाट

चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले जाएंगे। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे। जबकि, चमोली में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे और श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।