Greater Noida Brothers Attack Over Tree Cutting Dispute पेड़ काटने के विरोध पर घर में घुसकर मारपीट , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Brothers Attack Over Tree Cutting Dispute

पेड़ काटने के विरोध पर घर में घुसकर मारपीट

ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक व्यक्ति ने अपने दो भाईयों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी जमीन पर कटहल के पेड़ लगाए थे, जिनको उसके भाइयों ने काट दिया। विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 28 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ काटने के विरोध पर घर में घुसकर मारपीट

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर में एक व्यक्ति ने दो सगे भाइयों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। आरोप है कि पेड़ काटने का विरोध करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। अहमदपुर चौरोली गांव में चंद्रपाल परिवार के साथ रहता है। चंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि उसका अपने भाइयों से करीब 40 साल पहले जमीन का बंटवारा हुआ था। वह और उसके दोनों भाई ओमवीर और इंद्रपाल अपनी अपनी-जमीन पर काबिज है। पीड़ित ने बताया की उसने अपनी हिस्से की जमीन पर कटहल के करीब 40 पेड़ लगाए थे। आरोप है कि उसके दोनों भाई ओमवीर और इंद्रपाल ने पेड़ों को काट दिया। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करने के साथ घर में घुसकर मारपीट की। किसी तरह ग्रामीणों ने पीड़ित को बचाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।