कटिहार : विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के लिए आवेदन 15 म्ई तक
समेली, एक संवाददाता नेहरू युवा केन्द्र, कटिहार द्वारा गृह मंत्रालय के सहयोग से सीमावर्ती

समेली, एक संवाददाता नेहरू युवा केन्द्र, कटिहार द्वारा गृह मंत्रालय के सहयोग से सीमावर्ती जिलों लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के चयनित 100 गांवों में विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम 'संचालित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के लिए माई भारत पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला युवा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस कार्यक्रम में आवेदन करने वाले युवाओं की आयु सीमा 21-29 वर्ष की होनी चाहिए। इच्छुक प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर https:/https my bhart.gov.in पर जाकर सीधे आवेदन के लिए क्लिक करें। आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदकों को विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अनुभानात्मक कार्यक्रम में क्यों भाग लेना चाहते हैं? विषय पर500शब्दों में निबंध लिखना होगा और साथ में चिकित्सा प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा 15 कुशल युवाओं को चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को 15 म्ई तक नई दिल्ली में रिपोर्ट करना होगा। मेडिकल जांच के बाद दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिसके उपरांत 17 मई को युवाओं को सम्बन्धित राज्यों के चयनित गांवों में भेजा जाएगा।हर गांव में पांच युवाओं की एक टीम 27 मई तक उस गांव में रहकर वहां की संस्कृति, सभ्यता, जनजीवन , रहन-सहन, ख़ान पान एवं भौगोलिक स्थिति का प्रत्यक्ष अनुभव करेगी। इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला युवा अधिकारी श्री जनक राज मीना एवं नेहरू युवा केन्द्र कटिहार के एमटीएस ने बिक्रम कुमार मंडल ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया हैं। जिससे कटिहार जिला अब्बल स्थान प्राप्त कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।