सुपौल : नए वक्फ कानून के खिलाफ पैदल मार्च, वापस लेने की मांग
सुपौल में नए वक्फ कानून के खिलाफ इमारत-ए-शरिया और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अन्य समुदायों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मार्च...

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नए वक्फ कानून के खिलाफ सोमवार को इमारत-ए- शरिया, फुलवारी शरीफ, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित अन्य संस्थाओं की अपील पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोग व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ईदगाह मैदान में आयोजित सभा में मौजूद लोगों ने नगर के मुख्य मार्ग हुसैन चौक, महावीर चौक, लोहिया नगर चौक, अंबेडकर चौक होते हुए नगर का भ्रमण कर नए वक्फ कानून का विरोध जताया। इमारत-ए-शरिया के उप सचिव मुफ्ती सोहराब नदवी ने कहा कि नया वक्फ कानून मुसलमान के लिए काला कानून जैसा है, वक्फ की संपत्ति जैसे- मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान एवं मदरसा मुसलमानों द्वारा स्वयं दान की गई संपत्ति है, जिसकी देखरेख वह स्वयं कर रहे हैं, सरकार इसमें दखल अंदाजी कर मुसलमान से उनका हक छीन रही है। इमारत-ए- शरिया, सुपौल के सचिव मो. जमालउद्दीन ने कहा कि सरकार नए वक्फ कानून के तथ्यों को छिपकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है कि वक्फ की समिति में महिलाओं का प्रवेश दिया जा रहा है परंतु वक्फ की संपत्ति में महिलाओं के प्रवेश के साथ-साथ अगर संसद एवं विधानसभा में भी इन महिलाओं को उम्मीदवार बना कर संसद और विधानसभा में भेजा जाता है तो उसे मुस्लिम समुदाय की महिलाएं और अधिक मजबूत होगीं। उन्होंने कहा कि हम वक्फ से की जाने वाली छेड़छाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा इसके लिए अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे।
हाथ में स्लोगन लिखें तख्ती लेकर जताया शांतिपूर्ण विरोध:
नए वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित सभा और पैदल मार्च में बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोग शामिल हुए। हाथ में स्लोगन लिखें तख्ती लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया और वक्फ कानून व सरकार के विरोध में नारेबाजी की।हाजी एहसानुल हक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती नेहाल नदवी ने किया। मौके पर कांग्रेस के राजनारायण गुप्ता, मिन्नत रहमानी, जितेंद्र झा, राजद के जिला अध्यक्ष संतोष सरदार, अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव, ई. विद्याभूषण, विनोद यादव, भाकपा वाले के अरविंद शर्मा, जितेंद्र चौधरी, डॉ.अमन कुमार, जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकुमार चौधरी, मौलाना रमजान अली, मुफ्ती नेहाल नदवी, कारी रिजवान अहमद, मो. सलाउद्दीन, अताउर रहमान,हाफिज नसीम इकबाल, मुफ्ती अकबर काशमी, मौलाना निजामुद्दीन, इनामुल होदा, जिला पार्षद परवेज नैयर, मुखिया जियाउर रहमान, पूर्व प्रमुख जहुर आलम, अनवर अली,सादिक अली, जावेद अख्तर, इरशाद आलम, राजा हुसैन,शाहिद हुसैन उर्फ बबलू, मो. वसीम, सद्दाम हुसैन उर्फ छोटू, महफूज आलम, एजाज अहमद सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।