Rotary Club Ranchi Hosts District Governor and Launches New Initiatives रोटरी क्लब के नए सदस्यों ने ली शपथ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRotary Club Ranchi Hosts District Governor and Launches New Initiatives

रोटरी क्लब के नए सदस्यों ने ली शपथ

रांची के रोटरी क्लब ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मेजर डोनर विपिन चाचन और फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन का स्वागत किया। उन्होंने क्लब की परियोजनाओं की सराहना की और डॉ अनिल पांडेय के योगदान को मान्यता दी। रोटरी क्लब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
रोटरी क्लब के नए सदस्यों ने ली शपथ

रांची, विशेष संवाददाता। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मेजर डोनर विपिन चाचन और फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन ने सोमवार को रोटरी क्लब, रांची का अधिकारिक दौरा किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब की ओर से संचालित परियोजनाओं को देखा और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने गुरुनानक होम फॉर हेंडिकेप में जनसेवा के प्रति डॉ अनिल पांडेय के योगदान को सहारा। रोटरी रांची के अध्यक्ष गौरव बोगरॉय ने कहा कि रोटरी क्लब ने पोलियो को खत्म करने के लिए जो अभियान चलाया था, वह शत-प्रतिशत सफल रहा। क्लब ने कई मरीजों का निःशुल्क उपचार कराया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मौके पर पूर्व गवर्नर सह डिस्ट्रिक्ट मेम्बरशिप चेयरमैन जोगेश गंभीर ने आठ नए सदस्यों को लेपल पिन पहनाकर और शपथ ग्रहण करवाकर रोटरी की सदस्यता प्रदान की। इनमें डॉ अनिरबन सान्याल, गुरबीर सिंह, कनिका मल्होत्रा, मेघा कपूर, राज कुमार अग्रवाल, सरिता सिन्हा, सिमी मेहता और सुधा ढांढानिया शामिल हैं।

रोटरी रांची ने सत्र 2024-25 का सौवां प्रोजेक्ट भी सदर अस्पताल में पूरा किया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।