अमेठी: युवक को चाकू मारने का एक आरोपी गिरफ्तार
Gauriganj News - गौरीगंज के दयालापुर गांव में शादी समारोह के दौरान एक युवक को चाकू मारा गया। रोशन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि शुभम यादव भी घायल हुए। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त...

गौरीगंज। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के दयालापुर गांव में शनिवार को आयोजित शादी कार्यक्रम के दौरान एक युवक को चाकू मारे जाने के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पुलिस अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
दयालापुर में शनिवार की रात आयोजित शादी कार्यक्रम में टेंट, लाइट, डीजे आदि का काम कर रहे लोहरता माली निवासी रोशन यादव व अहिरावल निवासी शुभम यादव पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया था। रोशन यादव के पेट में चाकू घुसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं शुभम यादव भी घायल हुआ था। रोशन यादव को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। दूसरे घायल शुभम की तहरीर पर चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त प्रिंस यादव निवासी ग्राम डेहरा थाना संग्रामपुर को मुखबिर से मिली सूचना पर सोमवार की अपरान्ह दो बजे टिकरिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी में घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।