Tragic Suicide of 13-Year-Old Girl in Shahpur A Grief-Stricken Family सौतेली मां की प्रताड़ना से किशोरी ने फंदे से लटक की खुदकुशी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Suicide of 13-Year-Old Girl in Shahpur A Grief-Stricken Family

सौतेली मां की प्रताड़ना से किशोरी ने फंदे से लटक की खुदकुशी

Gorakhpur News - पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद।पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो मोहनापुर में सोमवार की दोपहर 13 वर्षीय किशोरी ने फंदे स

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 28 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
सौतेली मां की प्रताड़ना से किशोरी ने फंदे से लटक की खुदकुशी

पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो मोहनापुर में सोमवार की दोपहर 13 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक,शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो मोहनापुर नाई टोला निवासी मनोज निषाद की 13 वर्षीय बेटी अनन्या निषाद सोमवार की दोपहर कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी की मां भी 5 साल पहले फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। पहली पत्नी की मौत के बाद मनोज ने दूसरी शादी की। वह मजदूरी करते हैं। पहली पत्नी से एक बेटी और दूसरी पत्नी से दो बेटी हैं।

सोमवार को दोपहर किशोरी की सौतेली मां मुहल्ले में सामान लेने गई। उसकी दोनों बेटी बाहर दुकान में खेल रही थी। इसी दौरान किशोरी ने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा कि किशोरी की मोहल्ले के एक युवक से दोस्ती थी। चार महिने पहले किशोरी को युवक के साथ उसके परिजन पकड़ लिए थे। इसके बाद युवक की पुलिस से शिकायत की थी। तभी से युवक जेल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।