Severe Heat Relief Power Supply Disruption in Bettiah Due to Storm Damage आंधी-पानी से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था घ्वस्त चरमराई, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSevere Heat Relief Power Supply Disruption in Bettiah Due to Storm Damage

आंधी-पानी से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था घ्वस्त चरमराई

बेतिया में हाल ही में आई तेज आंधी और बारिश के कारण 33 केवी बिजली लाइन में खराबी आई। इससे योगापट्टी, सरगटिया, बैरिया और शहर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, सोमवार की दोपहर तक सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 28 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-पानी से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था घ्वस्त चरमराई

बेतिया, बेतिया कार्यालय। विगत दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से आंधी पानी की वजह सेजहां लोगो ने राहत की सांस ली। रविवार की देर शाम 33 केवी लाइन में खराबी आ गई। कई जगह तार आपस में टकरा गए, पोल गिर गया और इंसुलेटर पंचर हो गए। नतीजतन करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई उसमे योगापट्टी, सरगटिया, बैरिया सहित शहर का कुछ हिस्सा शामिल है। योगापट्टी में कुछ ही देर बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जबकि सोमवार की दोपहर तक सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति शुरु कर दी गई। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम आयी तेज आंधी और पानी बैरिया,सरगटिया, योगापट्टी आदि क्षेत्र में 33 केवी लाइन बंद हो गया। करीब 30 इंसुलेटर पंचर हो गए। 20 से 25 पोल डैमेज हो गया। इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल,बेतिया के कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि आंधी पानी की वजह से अधिक नुकसान नहीं हुआ है। 20 से 25 पोल डैमेज हुआ है और कुछ इंसुलेटर पंचर हुए हैं। 33 केबी लाइन बंद होने से आपूर्ति बाधित हुई है। सोमवार की दोपहर तक सभी जगह आपूर्ति बहाल कर दी गई है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।