मनचले शिक्षक को किया पुलिस के हवाले
मोरवा के ताजपुर थाना क्षेत्र में हरपुर भिंडी पंचायत के एक शिक्षक को ग्रामीणों ने मनचला होने के आरोप में पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणों ने पहले भी शिक्षक के खिलाफ शिकायतें की थीं। घटना के समय शिक्षक एक...

मोरवा। प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी पंचायत के एक विद्यालय के एक शिक्षक को ग्रामीणों ने मनचला होने का आरोप लगाते हुए एक युवती के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। विदित हो कि पहले भी कई बार ग्रामीणों द्वारा शिक्षक के विरुद्ध आरोप लगाते हुए विद्यालय बंद एवं सड़क जाम किया गया था। सोमवार को लगभग दस बजे विद्यालय के शिक्षक को अपनी बाइक पर एक युवती को बैठा कर ले जाते हुए देखकर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा उसे घेर लिया गया। वहीं बुरा भला कहते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दूसरी और शिक्षक ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह अपनी बाइक से आवश्यक काम से समस्तीपुर जा रहे थे। उसी गांव के एक बीएड की छात्रा ने उसे मुसरीघरारी तक साथ ले चलने का अनुरोध किया। उसे बाइक पर साथ लेकर समस्तीपुर जा रहे थे। अचानक उनके विरोधियों ने घेर लिया। अपने को लोगों के बीच घिरा हुआ देखकर खुद ताजपुर पुलिस को सूचना देकर पुलिस को बुलाया है। इस घटना से संपूर्ण गांव में आक्रोश व्याप्त है। ताजपुर पुलिस के अनुसार ग्रामीण एवं शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।