Purnia Hosts Laughter Poetry Conference Hansi Ke Rang Hindustan Ke Sang ‘हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग में गुदगुदाएंगे कवि, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Hosts Laughter Poetry Conference Hansi Ke Rang Hindustan Ke Sang

‘हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग में गुदगुदाएंगे कवि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ‘आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगरवासियों के लि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 29 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
‘हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग में गुदगुदाएंगे कवि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ‘आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगरवासियों के लिए ठहाका लगाने और गुदगुदाने की तैयारी की गयी है। बुधवार 30 अप्रैल को हास्य कवि सम्मेलन ‘हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग का आयोजन किया जा रहा है। हास्य कविता की महफिल सजाने की सारी तैयारी पूरी की जा रही है। स्थानीय कला भवन में संध्या छह बजे से देश के नाम चीन कवि और कवियित्री हास्य रस की रस वर्षा करेंगे। जिले के जनमानस के बीच खुशी और हास्य के रंग को भरने के लिए इन प्रतिष्ठित कवियों का आगमन पूर्णिया में हो रहा है। हास्य कवि सम्मेलन में कई शैक्षणिक, व्यावसायिक संस्थान व जनप्रतिनिधि प्रायोजक के रूप में भी साथ दे रहे हैं। हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर पाठकों के बीच में उत्साह है। कवि सम्मेलन के प्रायोजक विद्या विहार कैरियर प्लस और शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन की निदेशिका नूतन गुप्ता हैं। हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग कार्यक्रम के सह प्रायोजक बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह एवं पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हैं। गोल्ड पार्टनर पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका, बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, प्रदेश सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा (बिहार) डॉ. संजीव कुमार, ब्राइट कैरियर स्कूल, किडजी जॉनी किड्स स्कूल, तनिष्क, उषा हीरो, कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टीच्यूट एंड अजय हॉस्पिटल हैं। सिल्वर पार्टनर होटल गोल्डेन ट्यूलिप,रतन एचपी गैस एजेंसी, समाजसेवी अजीत पाठक, नंदन वर्मा, महेश सिंह हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।