बिहार में 4 IAS अफसरों का तबादला, 5 को अतिरिक्त प्रभार; देखें पूरी लिस्ट
एससी-एसटी कल्याण के सचिव दिवेश सेहरा को खान व भूतत्व विभाग के सचिव सह खान आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। पंचायती राज सचिव के प्रभार से मुक्त हो गए। खान-भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल लघु जल संसाधन के प्रधान सचिव बने हैं।

बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। इनमें पांच को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि चार का तबादला किया गया है। वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एचआर श्रीनिवास को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त चैतन्य प्रसाद को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर को बिपार्ड के डीजी और विशेष सचिव रचना पाटिल को बिपार्ड का अपर महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीएचईडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव एवं राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के एमडी का प्रभार दिया।
एससी-एसटी कल्याण के सचिव दिवेश सेहरा को खान व भूतत्व विभाग के सचिव सह खान आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। पंचायती राज सचिव के प्रभार से मुक्त हो गए। खान-भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल लघु जल संसाधन के प्रधान सचिव बने हैं।