संजीव मुखिया के सॉल्वर गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल, EOU ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड से पूछे ये सवाल
ईओयू सूत्रों के मुताबिक, नए बहाल इन डॉक्टरों को परीक्षा के दौरान वास्तविक अभ्यर्थी के डमी के रूप में बिठाया जाता था। बदले में उनको पांच से छह लाख रुपये दिये जाते थे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों को भी मैनेज रखा जाता था।

नीट यूजी, सिपाही भर्ती समेत विभिन्न पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने पैसे के बल पर अभ्यर्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) पास कराने के लिए सॉल्वर गैंग बना रखा है। इस गैंग से कई डॉक्टर जुड़े हैं, जो राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत हैं। मास्टरमाइंड मुखिया ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की पूछताछ में खुद इसकी जानकारी दी है। ईओयू ने न्यायालय की मंजूरी के बाद सोमवार को संजीव मुखिया को फिर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है।
मंगलवार को उससे पूरे दिन पूछताछ के बाद बुधवार दोपहर बाद वापस जेल भेज दिया जाएगा। ईओयू सूत्रों के मुताबिक, नए बहाल इन डॉक्टरों को परीक्षा के दौरान वास्तविक अभ्यर्थी के डमी के रूप में बिठाया जाता था। बदले में उनको पांच से छह लाख रुपये दिये जाते थे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों को भी मैनेज रखा जाता था। ईओयू की पूछताछ में संजीव मुखिया के अंतरराज्यीय नेटवर्क को भी खंगालने की कोशिश की गयी।
ईओयू के अधिकारियों ने पूछा कि उसने दूसरे राज्यों में पेपर लीक गिरोह का नेटवर्क कैसे तैयार किया? इस नेटवर्क में किसकी क्या भूमिका थी? बिहार में हुई पेपर लीक की घटनाओं में उसकी संलिप्तता किस तरह से रही? सिपाही बहाली का प्रश्न पत्र कोलकाता प्रिंटिंग प्रेस से लीक कराने के सवाल पर उसने पहले आनाकानी की। मगर ईओयू अधिकारियों ने जब उसे इलेक्ट्रॉनिक सबूत दिखाये तो फिर इनकार नहीं कर सका।
रिमांड के लिए सीबीआई ने किया आवेदन
पटना सीबीआई की विशेष अदालत में चर्चित नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया को रिमांड करने के लिए दिल्ली सीबीआई की टीम ने आवेदन दायर किया है। विशेष अदालत ने आवेदन पर प्रोडक्सन वारंट जारी करने का आदेश दिया है। वर्ष 2024 में हुए नीट पेपर लीक मामले में पटना के शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज किया गया था।
बाद में इस मामले का अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू किया। इसके बाद सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज जांच शुरू की। सीबीआई इस मामले में 45 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है। अबतक चार बार चार्जशीट दायर की गई है। आरोपी संजीव मुखिया से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है।