husband killed wife and moving with dead body in bolero mob beath him in samastipur बीवी की हत्या कर बोलेरो में डेड बॉडी रख घूम रहा था, बिहार भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newshusband killed wife and moving with dead body in bolero mob beath him in samastipur

बीवी की हत्या कर बोलेरो में डेड बॉडी रख घूम रहा था, बिहार भीड़ ने युवक को जमकर पीटा

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि केशव बोलेरो में महिला को लेकर चकमेहसी के आसपास घूम रहा था। शंका होने पर उसका पीछा किया था। अपर थानाध्यक्ष शेखर सुमन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
बीवी की हत्या कर बोलेरो में डेड बॉडी रख घूम रहा था, बिहार भीड़ ने युवक को जमकर पीटा

समस्तीपुर जिले में हत्था थाने के रतवारा वार्ड 6 निवासी तेजनारायण साह के पुत्र केशव कुमार ने बीते रविवार की रात पत्नी राधिका गुप्ता (19) की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाने के चकमेहसी गांव ससुराल पहुंच गया। इसी बीच ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि केशव और राधिका का करीब दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बाद में आपसी सहमति से बीते साल 11 नवंबर को मंदिर में शादी कराई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर राधिका को प्रताड़ित किया जाता था। बीते रविवार को राधिका ने पिता ओमप्रकाश साह को फोन कर आपबीती सुनाई थी, जिसके बाद भाई गया था, लेकिन महिला नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:बिहार में 5 साल के बच्चे की गर्दन और दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले, बेरहमी से मर्डर
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात, आंधी भी चलेगी; अगले 2 दिन कैसा रहेगा तापमान

उसी दिन पति देर शाम शव लेकर मायका पहुंच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि केशव बोलेरो में महिला को लेकर चकमेहसी के आसपास घूम रहा था। शंका होने पर उसका पीछा किया था। अपर थानाध्यक्ष शेखर सुमन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। केशव से पूछताछ की जा रही है। इधर, राधिका के परिजन हत्था थाना में आवेदन दिया है।

राधिका की कैंसर पीड़िता मां का रो-रो कर बुरा हाल

राधिका की मां उषा देवी कैंसर से पीड़ित है और वह मुखबधिर भी हैं। पुत्री की मौत से वे बदहवास हैं। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें आसपास के लोग ढांढस बंधा रहे थे। मौसी सुशीला देवी और अन्य परिजनों में चीख-पुकार मची है। मौसी ने बताया कि बीते दिनों उससे बाती हुई थी, तो उन्होंने कहा था कि मौसी मन नहीं लग रहा है। काफी पूछने पर उसने बताया कि दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के सॉल्वर गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल, EOU ने पूछे ये सवाल