five year old child murder in bihar muzaffarpur neck hand and legs broken बिहार में 5 साल के बच्चे की गर्दन और दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले, मासूम को बेरहमी से किसने मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfive year old child murder in bihar muzaffarpur neck hand and legs broken

बिहार में 5 साल के बच्चे की गर्दन और दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले, मासूम को बेरहमी से किसने मार डाला

बच्चे के गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैरों को तोड़ दिया गया था। सोमवार को उसका शव घर से पांच सौ मीटर दूर जनेरा के खेत में मिला। शव को कुत्ता नोंच रहा था। बदबू आने पर लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार और औराई थाने के दरोगा रोशन मिश्रा ने छानबीन की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, औराई, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 5 साल के बच्चे की गर्दन और दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले, मासूम को बेरहमी से किसने मार डाला

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 5 साल के एक बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। औराई के सरहंचिया गांव में 23 अप्रैल की रात भोज खाने गए पांच वर्षीय अमन कुमार को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैरों को तोड़ दिया गया था। सोमवार को उसका शव घर से पांच सौ मीटर दूर जनेरा के खेत में मिला। शव को कुत्ता नोंच रहा था। बदबू आने पर लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार और औराई थाने के दरोगा रोशन मिश्रा ने छानबीन की।

पुलिस ने आरोपित किशोर सहनी को गिरफ्तार कर लिया। अमन के पिता शंभू सहनी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र परिजनों के साथ पास ही सत्यम चौधरी के यहां भोज खाने गया था। वहां से गायब हो गया था। दो बच्चों ने बताया था कि दो लोग जबरन अमन को बाइक पर बैठाकर ले गए हैं। 24 अप्रैल को उसने अपहरण का केस दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात, आंधी भी चलेगी; अगले 2 दिन कैसा रहेगा तापमान
ये भी पढ़ें:1.75 लाख ईवीएम की जांच; मॉडल 3 EVM से वोटिंग; बिहार चुनाव की तैयारियां तेज

सरहंचिया में मासूम का शव मिलने से पूरा गांव स्तब्ध है। अमन की गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैर को तोड़ दिया गया था। सोमवार को करीब 11:00 बजे शव को कुत्ते नोच रहे थे। पास से गुजर रहे लोग बदबू आने पर वहां जाकर देखा तो शोर मचाया।

मौके पर पहुंचे अमन के माता-पिता ने हाफ पैंट और गंजी देखकर पहचान की। स्थानीय लोग तेजाब से भी जलाने की आशंका जता रहे हैं। शव का सिर्फ कंकाल ही बचा हुआ था। पूर्वी डीएसपी सहेरियार अख्तर, कटरा सर्किल इंस्पेक्टर शुभ नारायण यादव पूरी टीम के साथ पहुंचे।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के सॉल्वर गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल, EOU ने पूछे ये सवाल

फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है। किशोर सहनी व उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। मां जगतारण देवी, पिता शंभू सहनी व बुजुर्ग बाबा कृष्णनंदन सहनी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।