weather report thunderbolt and storm in 15 districts of bihar rain in patna बिहार के इन 15 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी, आंधी भी चलेगी; अगले 2 दिनों में कैसा रहेगा तापमान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsweather report thunderbolt and storm in 15 districts of bihar rain in patna

बिहार के इन 15 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी, आंधी भी चलेगी; अगले 2 दिनों में कैसा रहेगा तापमान

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम बदला हुआ है। कई जिलों में आंधी-बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। मंगलवार को भी बिहार के 15 जिलों में वज्रपात की चेतावनी है। राजधानी पटना में छिटपुट बारिश के भी आसार है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाTue, 29 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के इन 15 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी, आंधी भी चलेगी; अगले 2 दिनों में कैसा रहेगा तापमान

Bihar Weather Report: बिहार के 15 जिलों में मंगलवार को ठनका गिरने और आंधी चलने की चेतावनी है। इस दौरान ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहेंगे। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। पटना में बादल के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम में 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का पूर्वानुमान है।

इन 15 जिलों के लिए चेतावनी

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुगेर और खगड़िया जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका है। 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के सॉल्वर गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल, EOU ने पूछे ये सवाल

भागलपुर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और बांका छोड़ सभी जगह बारिश: मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भागलपुर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और बांका को छोड़कर प्रदेश के सभी जगहों पर बारिश हुई। इस दौरान दरभंगा के हायाघाट में सबसे अधिक 74 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गोपालगंज जिले के एक-दो जगहों पर हवा चली।

वहीं, राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 और अधिकतम तापमान में 2 से 10 डिग्री की गिरावट आई। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 18.4 डिग्री सेल्सियस के साथ दरभंगा और 40 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रोहतास का डेहरी रहा। प्री-मानसून सीजन के दौरान राज्य में 28 अप्रैल तक सामान्य से 119 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें:पुलिस के लिए देश का कानून अलग नहीं, DSP को अरेस्ट करें; पटना HC का आदेश