Amitabh Bachchan writes about constant trolling for whatever he does chupchap bahna apni mauj mein rahna अपनी मौज में रहना; अमिताभ बच्चन ने ट्रोल होने पर दिया जवाब- जब बोलता हूं तो..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan writes about constant trolling for whatever he does chupchap bahna apni mauj mein rahna

अपनी मौज में रहना; अमिताभ बच्चन ने ट्रोल होने पर दिया जवाब- जब बोलता हूं तो...

अमिताभ बच्चन को अक्सर लोग किसी न किसी बात पर ट्रोल करते रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी दिनों से ट्वीट्स में कुछ नहीं लिख रहे। अब अपने ब्लॉग में उन्होंने इशारा किया है कि वह चुप्पी क्यों साधे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
अपनी मौज में रहना; अमिताभ बच्चन ने ट्रोल होने पर दिया जवाब- जब बोलता हूं तो...

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी वक्त से ब्लैंक ट्वीट कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक-दो मुद्दों पर लिखा भी है। अब अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने दिल की बातें लिखी हैं। उन्होंने शुरुआत लोगों से माफी के साथ की, अग्निवीरों को सैल्यूट किया और साथ में हिंट की है कि वह कुछ भी करें लोग उस पर टोकते रहते हैं। कभी सिग्नेचर को लेकर तो बोलने पर। अमिताभ बच्चन को अक्सर ट्रोल किया जाता है कि वह कई मुद्दों पर बोलते क्यों नहीं, इस बात का जवाब उन्होंने इस ब्लॉग में बाबूजी की कविता के माध्यम से दिया है।

चुप्पी पर दिया जवाब

ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने शुरुआत में लिखा है, '...बीते कुछ दिनों में जितने भी जन्मदिन मिस हो गए उन सबका बहुत दुख है...हमेशा की तरह सबके लिए मेरी शुभकामनाएं।' इसके बाद भारत के वर्ल्ड की चौथी बड़ी इकोनॉमी बनने पर खुशी जताई और अग्निवीरों को सैल्यूट किया। इसके बाद अमिताभ बच्चन लिखते हैं, 'और वे लोग मुझसे बोलते हैं कि अपने सिग्नेचर बदल लीजिए... इसमें डॉट्स मत लगाइए... झुकी हुई लाइनें मत लिखिए... ये पहनिए, वो पहनिए... यहां बोलिए, वहां मत बोलिए...जब आप बोलते हैं तो वे लोग कहते हैं कि आप बोलते हैं... जब आप नहीं बोलते तो कहते हैं कि आप बोलते क्यों नहीं।'

लिखीं बाबूजी की लाइनें

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने हिंदी में लिखा है, 'लापरवाह हूं खुद के लिए मगर सबकी परवाह करता हूं- मालूम है कोई मोल नहीं है मेरा फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ते रखता हूं'- पूज्य बाबूजी।

समंदर से सीखा...

इसके बाद लिखा है, मैंने समंदर से- सीखा है जीने का सलीका- चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना- पूज्य बाबूजी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।