‘बिग बॉस ओटीटी 4’ पर आया अपडेट, जानें क्या बोल रहे हैं सूत्र
Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस 19’ के बाद अब ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ की संभावित रिलीज डेट सामने आई है। कहा जा रहा है कि दोनों शो सलमान खान ही होस्ट करेंगे।

‘बिग बॉस’ के फैंस के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ कैंसिल नहीं हुआ है। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का चौथा सीजन का प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर ही होगा। इतना ही नहीं, शो के शुरू होने की संभावित डेट और होस्ट का नाम भी सामने आया है।
कब से शुरू होगा ‘बिग बॉस ओटीटी 4’?
‘बिग बॉस’ की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ अगस्त में शुरू हो सकता है। ‘बिग बॉस तक’ ने लिखा, “'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' का प्रीमियर जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर होगा। इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। इसके अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है।”
‘बिग बॉस 19’ की डेट्स
कुछ दिन पहले गॉसिप टीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये जानकारी दी थी कि ‘बिग बॉस 19’ इस बार पांच महीने चलेगा। इसकी शुरुआत 30 जुलाई के दिन होगा और ये जनवरी 2026 तक चलेगा। इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया था कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ सस्पेंड हो गया था।
कन्फ्यूजन
अगर ‘बिग बॉस 19’ 30 जुलाई से शुरू होगा तो ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ अगस्त में शुरू नहीं हो सकता है। ऐसे में कन्फ्यूजन पैदा हो गया है कि ‘बिग बॉस 19’ और ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ में से कौन-सा शो आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।