फराह खान ने रवीना की बेटी का डांस वीडियो देख अपने बच्चों की लगाई थी क्लास- शरम आनी चाहिए
फराह खान ने अपने व्लॉग में बताया कि जब राशा 14 साल की थीं तो उनकी मां रवीना ने उनके डांस का वीडियो भेजा था। उसे देखकर फराह हैरान थीं और अपने बच्चों को डांट लगाई कि उन्हें शरम आनी चाहिए।

फराह खान व्लॉगिंग करने लगी हैं, इसके बाद से इंडस्ट्री के कई मजेदार किस्से बाहर आते रहते हैं। वह अलग-अलग सिलेब्स के घर अपने कुक दिलीप के साथ जाती हैं। इस बार फराह रवीना टंडन के फार्महाउस पर थीं। बातचीत के दौरान फराह ने रवीना टंडन की बेटी राशा की तारीफ की। बताया कि 14 साल की उम्र में ही वह बहुत अच्छा डांस करती थी। इस वजह से फराह ने अपने बच्चों की क्लास लगाई थी।
फराह ने याद किए पुराने दिन
फराह रवीना से बातें कर रही थीं। इस दौरान फराह ने कहा कि वह रवीना को तबसे जानती हैं जब वह काफी छोटी थीं और कहा था कि रवीना एक दिन हिरोइन बनेंगी। फराह ने याद किया कि वह रवीना के गानों को कोरियोग्राफ करती थीं और निराशा जताई कि अब और ऐसा नहीं कर पाएंगी। इस पर रवीना ने याद दिलाया कि अब अपने दिल की इच्छा राशा के साथ पूरी कर सकती हैं। इस पर फराह बोलीं, 'पर तुम राशा से कहीं ज्यादा बेहतर थीं। वह अच्छी लेकिन मां तो मां ही होती है।'
राशा के डांस की तारीफ
फराह ने याद किया कि रवीना ने उनको राशा के डांस का वीडियो भेजा था। बोलीं, 'तुमने मुझे एक वीडियो भेजा था जिसमें राशा सिर्फ 14 साल की थी और डांस कर रही थी। मुझे लगा कि ये लड़की तो कमाल डांस करती है। वो मैंने अपने बच्चों को दिखाया था और कहा, 'शरम आनी चाहिए तुमको'।'
हिट रहा राशा का गाना
रवीना की बेटी राशा थडानी आजाद फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। उन पर फिल्माया गया गाना 'उई अम्मा' काफी पसंद किया गया। राशा की डांसिंग स्किल्स की भी लोगों ने काफी तारीफ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।