live or dead all hostages will come back claims benjamin netanyahu amid gaza crisis जिंदा या मुर्दा, सारे बंधकों की होगी वापसी; गाजा में तबाही के बीच इजरायली पीएम का दावा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़live or dead all hostages will come back claims benjamin netanyahu amid gaza crisis

जिंदा या मुर्दा, सारे बंधकों की होगी वापसी; गाजा में तबाही के बीच इजरायली पीएम का दावा

गाजा में भीषण तबाही के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि वह जिंदा या मुर्दा सभी बंधकों की रिहाई करवाकर ही दम लेंगे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तान, तेल अवीवTue, 27 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
जिंदा या मुर्दा, सारे बंधकों की होगी वापसी; गाजा में तबाही के बीच इजरायली पीएम का दावा

गाजा में तबाही के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि उनके सभी बंधकों को वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा, जीवित या मृत सभी बंधकों की वापसी होगी। सोमवार को भी इजरायल के हवाई हमलों में गाजा में कम से कम 52 लोगों की जान चली गई। बेंजामिन नेतन्याहू का बयान तब आया है जब कि 10 इजरायली बंधकों की रिहाई पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हाल में इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। वहीं इजरायल ने गाजा को जाने वाली राहत सामग्री पर भी रोक लगा दी थी। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतन्याहू को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

नेतन्याहू ने कहा, हमें आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सारे बंधकों को वापस लाना है। हम हिम्मत नहीं हारने वाले हैं। हम चाहते हैं कि जिंदा या मुर्दा सबको वापस लाया जाए। अक्टूबर 2023 में हमले के दौरान हमास के आतंकियों ने कम से कम 251 लोगों को बंधक बनाया था। इजरायली सेना का कहना है कि इनमें से कम से कम 34 की मौत हो गई है। कुल 57 बंधक अब भी गाजा में हैं।

सोमवार को हमास ने कहा कि उसने अमेरिकी राजदूत स्वटीव विटकॉफ का सीजफायर प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। हालांकि बाद में विटकॉफ के ही प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीनी प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं हैं। अमेरिकी राजदूत ने कहा, हमास ने हमें निराश किया है। वह प्रस्ताव मानने को तैयार नहीं है।

इजरायल ने गाजा में सुबह-सुबह ही फहमी-अल-जरजावी स्कूल पर हमला कर दिया। यहां विस्थापित हुए लोग रुके हुए थे। जानकारी के मुताबिक स्कूल में करीब 33 लोगों की जान चली गई। वहीं कई बच्चे घायल हो गए हैं। इजरायली सेना का कहना है कि यहां बहुत सारे हमास के आतंकी छिपे हुए थे। इजरायल ने कहा कि आम लगों को कम से कम नुकसान पहुंचाकर यह ऑपरेशन किया गया है।

वहीं एक और इजरायील हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। स्पेन में इकट्ठा हुए यूरोपीय और अरब के नेताओं ने कहा कि यह युद्ध अब बंद होना चाहिए। यह बहुत अमानवीय है। वहीं इजरायल का कहना है कि हमास के पूरी तरह खत्म होने और सारे बंधकों को वापस लाने तक युद्धविराम का ऐलान नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।