Preity Zinta jumps in joy after punjab kings captain shreyas iyer winning six against mi ipl 2025 watch video श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर पंजाब किंग्स को जिताया तो देखने लायक थी को-ओनर प्रीति जिंटा की खुशी; वीडियो वायरल, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Preity Zinta jumps in joy after punjab kings captain shreyas iyer winning six against mi ipl 2025 watch video

श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर पंजाब किंग्स को जिताया तो देखने लायक थी को-ओनर प्रीति जिंटा की खुशी; वीडियो वायरल

पंजाब किंग्स ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के लीग स्टेज को टॉप-2 में रहकर खत्म करना सुनिश्चित कर लिया है। श्रेयस अय्यर ने जैसे ही विजयी छक्का लगाया, टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा दोनों मुट्ठियां भींचकर खुशी से उछल पड़ीं।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर पंजाब किंग्स को जिताया तो देखने लायक थी को-ओनर प्रीति जिंटा की खुशी; वीडियो वायरल

पंजाब किंग्स ने सोमवार को आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप-2 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। जीत के लिए 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ट्रेंट बोल्ड की गेंद पर विजयी छक्का मारा तब प्रीति जिंटा की खुशी देखने लायक थी। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही सिक्स लगा, पंजाब किंग्स की सह-मालकिन अपनी सीट पर खुशी से उछल पड़ीं। मुट्ठियां भींचकर दोनों हाथ खुशी से विजयी मुद्रा में लहराते हुए उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है।

जयपुर में सोमवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला था। दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज टॉप-2 में खत्म करने के लिहाज से यह काफी अहम मैच था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 184 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। जवाब में प्रभसिमरन सिंह के रूप में पंजाब का पहला विकेट 5वें ओवर में 34 रन के स्कोर पर गिर गया। उसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी ने मुंबई इंडियंस को मैच से बाहर कर दिया।

18 ओवर में पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे। तब उन्हें जीत के लिए 12 गेंद में 5 रन चाहिए थे। 19वां ओवर बोल्ट लेकर आए। पहली गेंद पर वढेरा ने 1 रन लिया। अब स्ट्राइक पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। बोल्ट की दूसरी गेंद पर अय्यर कोई रन नहीं बना सके। तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़कर जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें:KKR ने किया श्रेयस अय्यर का घनघोर अपमान, फैंस बोले- अपनी जीत याद करते समय…
ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स ने खत्म किया 11 साल लंबा वनवास, चैंपियन बनने के करीब पहुंची टीम

सिक्स लगते ही प्रीति जिंटा खुशी से उछल पड़ीं। उछले भी क्यों नहीं, श्रेयस अय्यर के इस शॉट ने पंजाब किंग्स का टॉप-2 में रहना सुनिश्चित कर दिया। लीग स्टेज टॉप-2 में खत्म करने का मतलब है कि टीम का अगला मुकाबला क्वॉलिफायर 1 होगा जिसमें जीत सीधे फाइनल का टिकट देगी। अगर हार भी गए तो टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वॉलिफायर 2 में भिड़ेगी जो वर्चुअल सेमीफाइनल होगा।

देखें वीडियो-

फिलहाल पंजाब किंग्स की टीम 19 अंक के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टॉप-2 में पंजाब के अलावा दूसरी कौन सी टीम होगी, यह मंगलवार को आरसीबी बनाम एलएसजी मुकाबले से तय होगा। अगर आरसीबी अच्छे अंतर से मुकाबला जीत गई तो वह टॉप पर और पंजाब दूसरे पर होगी। अगर आरसीबी हार गई तो पंजाब टॉप पर और गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।