Shreyas Iyer omitted from KKR s first anniversary of third IPL title now he responds by taking PBKS in Qualifier 1 KKR ने किया श्रेयस अय्यर का घनघोर अपमान, फैंस बोले- अपनी जीत याद करते समय…, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Shreyas Iyer omitted from KKR s first anniversary of third IPL title now he responds by taking PBKS in Qualifier 1

KKR ने किया श्रेयस अय्यर का घनघोर अपमान, फैंस बोले- अपनी जीत याद करते समय…

श्रेयस अय्यर का अपमान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 26 मई को एक बार नहीं, बल्कि दो बार किया। केकेआर की पहली एनिवर्सरी तीसरा खिताब जीतने की थी, लेकिन श्रेयस अय्यर का जिक्र तक उन्होंने नहीं किया….।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
KKR ने किया श्रेयस अय्यर का घनघोर अपमान, फैंस बोले- अपनी जीत याद करते समय…

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार था, जब किसी कप्तान ने किसी टीम को चैंपियन बनाया हो और उसे अगले सीजन से पहले रिलीज कर दिया गया। ये केस श्रेयस अय्यर और कोलकाता नाइट राइडर्स का है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम 2024 में आईपीएल की चैंपियन बनी, लेकिन 2025 के सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया। प्रोफेशनल क्रिकेट में ऐसा हो सकता है, लेकिन हैरानी बात तब हुई, जब आईपीएल 2024 चैंपियन बनने की पहली एनिवर्सरी आई तो केकेआर ने अपने पूर्व कप्तान की घनघोर बेइज्जती कर दी। वहीं, श्रेयस ने दिखा दिया कि वे चैंपियन हैं।

दरअसल, 26 मई को केकेआर ने आईपीएल की तीसरी ट्रॉफी पिछले साल जीती थी। ऐसे में 26 मई को केकेआर के आधिकारिक हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें श्रेयस अय्यर शामिल नहीं थे। पोस्ट में उनका जिक्र तक नहीं था। भले ही आज वे दूसरी टीम के लिए खेल रहे हैं, लेकिन कप्तान का ऐसा अपमान करना ठीक नहीं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने उसी दिन अपनी दूसरी टीम पंजाब किंग्स को टॉप 2 में पहुंचा दिया, जहां से वे आसानी से फाइनल में एक मैच जीतकर पहुंच सकते हैं। केकेआर के इस कृत्य की निंदा भी हो रही है।

केकेआर ने जो तस्वीर पोस्ट की है। उस पर करन सिंह नाम के यूजर ने लिखा, "जिस आदमी ने अपना सबकुछ झोंक दिया और आप उसका जिक्र तक नहीं कर सकते? केकेआर, अय्यर फ्रेम में कहां है?"

राजीव नाम के शख्स ने श्रेयस अय्यर की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "वह ट्रॉफी हमेशा उस टीम/मैनेजमेंट के किसी भी खिलाड़ी या व्यक्ति से अधिक श्रेयस अय्यर की रहेगी।"

इस पोस्ट पर जेसन लिखते हैं, "आपको अपनी जीत याद करते समय कप्तान को भी याद करना चाहिए"

इतना ही नहीं, एक और तस्वीर केकेआर ने पोस्ट की। उसमें भी श्रेयस अय्यर आपको दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे। इस तरह से श्रेयस अय्यर का अपमान खुले तौर पर केकेआर ने किया। हालांकि, बाद में कुछ और तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें कहीं-कहीं अय्यर हैं। ये विवादों से बचने के लिए किया है, लेकिन मुख्य पोस्ट में उनका जिक्र तक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।