Rohini Acharya shows family video call of Lalu family announcing Tejashwi Yadav Son birth कात्यायनी जैसा दिख रहा, पापा बेटा हुआ, पोता आपको; तेजस्वी, लालू परिवार का वीडियो कॉल सामने आया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRohini Acharya shows family video call of Lalu family announcing Tejashwi Yadav Son birth

कात्यायनी जैसा दिख रहा, पापा बेटा हुआ, पोता आपको; तेजस्वी, लालू परिवार का वीडियो कॉल सामने आया

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को दूसरे बच्चे के बाप बन गए हैं। लालू यादव और राबड़ी देवी के परिवार में पोते का आगमन हुआ है। रोहिणी आचार्या ने फैमिली कॉल का वीडियो दिखाया है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 May 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
कात्यायनी जैसा दिख रहा, पापा बेटा हुआ, पोता आपको; तेजस्वी, लालू परिवार का वीडियो कॉल सामने आया

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दूसरे बच्चे के पिता बन गए हैं। कोलकाता में तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने बेटे को जन्म दिया है। लालू यादव और राबड़ी देवी के परिवार में पहले पोते के आगमन की जानकारी तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह जय हनुमान बोलकर एक ट्वीट से दी। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्या ने अस्पताल में तेजस्वी यादव और अपने भतीजे को फैमिली वीडियो कॉल पर देख रहे परिवार के लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। इस जश्न से राजद से निकाले जा चुके लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बेखबर दिख रहे हैं, जिन्होंने ना ट्वीट किया है और ना फैमिली कॉल में सुनाई दे रहे हैं।

रोहिणी आचार्या ने तेजस्वी के बेटे के आगमन की घोषणा वाले ट्वीट पर सबसे पहले लिखा है टुटु जूनियर का स्वागत है। कुछ देर बाद रोहिणी ने अस्पताल से तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव और परिवार के दूसरे सदस्यों के वीडियो कॉल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पीछे से एक आवाज आ रही है कि कात्यायनी जैसी ही तो दिख रही है। फिर तेजस्वी यादव कहते हैं- “पापा हैं। पापा ऑनलाइन हैं। पापा बेटा हुआ है। पोता आपको।”

लालू परिवार में पोता आ गया, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान

लालू और राबड़ी के दूसरे नंबर के बेटे तेजस्वी यादव की 9 दिसंबर 2021 को दिल्ली में बचपन की दोस्त राजश्री यादव से शादी हुई थी। 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्र के छठे दिन तेजस्वी-राजश्री ने बेटी का स्वागत किया था। चैत्र नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है तो लालू परिवार ने बेटी का नाम कात्यायनी रखा था। दो साल बाद तेजस्वी परिवार में बेटे का आगमन हुआ है। बेटे के जन्म पर मीसा यादव समेत अन्य बहनों ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

Tejashwi Son Lalu Yadav Grandson